Gold-Silver Price Today: सोने- चांदी की कीमतों ने पकड़ी रफ्तार, फिर होगी लोगों की जेब ढीली

On: Friday, June 14, 2024 11:28 AM
Gold-Silver Price Today

हर दिन सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में काफी तेजी से बदलाव नजर आ रहा है. इस वक्त देखा जाए तो भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत 66140 प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वही 24 कैरेट सोने की कीमत 72150 प्रति 10 ग्राम है. वही 18 कैरेट सोने की कीमत 54110 रुपए प्रति 10 ग्राम है. मार्केट एक्सपर्ट ने यह पहले ही कह दिया है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत (Gold-Silver Price Today) में और भी ज्यादा तेजी नजर आ सकती है.

वहीं अगर चांदी की बात करें तो इस वक्त चांदी 87847 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी दोनों की कीमते बदल रही है. अगर आप सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं तो एक बार कीमतों को जरूर देखें.

ये है आज के भाव

इस वक्त देखा जाए तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने 0.4% की गिरावट के साथ 2313.92 प्रति औंस पर रहा. इस वक्त बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां 22 कैरेट सोने का भाव 67850 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वही 24 कैरेट सोने की कीमत 71240 प्रति 10 ग्राम है. वही नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 67150 और 24 कैरेट सोने की कीमत 70510 रुपए प्रति 10 ग्राम बताई जा रही हैं. देश के अगर कुछ प्रमुख शहरों की बात करें तो आज लखनऊ में 22 कैरेट सोने की कीमत 66240 प्रति 10 ग्राम वही गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, आगरा, अयोध्या और कानपुर में भी 22 कैरेट सोने की कीमत समान है.

इस तरह पहचाने शुद्धता

अगर आप चांदी के सिक्के या सोने- चांदी के गहनों (Gold-Silver Price Today) की खरीदारी करने चाहते हैं तो इसकी कीमतों पर नियमित रूप से अपनी नजर बनाए रखें. सोने की खरीदारी करते समय हॉलमार्क पर जरूर ध्यान दें. सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक होता है. जो 24 कैरेट का सोना होता है उस पर 999, जो 22 कैरेट का सोना होता है उस पर 916 और जो 18 कैरेट का सोना होता है उस पर 750 लिखा होता है जिससे शुद्धता का पता चलता है.

आप जिस सोने चांदी की खरीदारी कर रहे हैं वह कितना खड़ा है यह उसके कैरेट से पता चलता है. आमतौर पर तो 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध होता है लेकिन इससे सोने के जेवर नहीं बनाए जा सकते, इसलिए आम तौर पर 22 कैरेट का इस्तेमाल किया जाता है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment