Gonda Train Accident: गोंडा में हुआ रेल हादसा, कई डब्बे पटरी से हटने के कारण 4 की मौत

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार की दोपहर लगभग ढाई बजे चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन (Gonda Train Accident) के कुछ डब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिसके बाद एक बहुत बड़ी घटना सामने आई है. आपको बता दे कि इसमें कई लोग घायल बताए जा रहे हैं जिसके बाद चारों तरफ चीख पुकार मची हुई है. मौके पर प्रशासन ने पहुंचकर स्थिति पर काबू पा लिया है और बचाव कार्य जारी है. मेडिकल वैन के साथ डॉक्टर की टीम भी पहुंच गई है. आपको बता दे कि इस घटना में अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

दरअसल की घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है जहां डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Gonda Train Accident) के 10 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए. फिलहाल इस पूरे हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और जो भी छतिग्रस्त डब्बे हैं उनमें फंसे यात्रियों को बाहर निकालने की पूरी तैयारी हो रही है. इस घटना के बाद आपको बता दे कि आसपास के जिलों के सभी अस्पताल सीएचसी, पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू कार्य जारी है.

बहुत भयानक था ये हादसा

आपको बता दे कि जो भी यात्री डब्बो (Gonda Train Accident) में फंसे हुए हैं उन्हें निकालने के लिए तमाम प्रयास किया जा रहे हैं. आपको बता दे कि जो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है उसका नंबर 15904 है. चंडीगढ़ से ट्रेन चली थी और गोंडा से करीब 20 किलोमीटर आगे यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि दो बोगी पूरी तरह से पटरी पर उतर गई और वही पटरिया भी उखड़ गई. जैसे-तैसे कुछ लोगों ने अपनी जान बचाकर ट्रेन से बाहर निकलने का काम किया है. फिलहाल इस पूरे हादसे (Gonda Train Accident) के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी एक्शन में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ जो भी व्यक्ति इस हादसे में घायल हुए हैं. उन्हें पूर्ण रूप से उपचार प्रदान करने की बात कही गई है.

देश में एक बार फिर से एक बड़े रेल हादसे (Gonda Train Accident) ने लोगों को सहमा दिया है. आपको बता दे की साल में कई ऐसे रेल हादसे नजर आते हैं जो लोगों को पूरी तरह से झग झोड़ कर रख देते हैं और न जाने कितनों के अपने बिछर जाते हैं. आपको बता दे कि इस पूरी घटना के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार और असम की सरकार आपस में संपर्क बनाए हुए हैं और लोगों को सुरक्षित वहां से बाहर निकालने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि गोंडा (Gonda Train Accident) में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुखद है.

जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शिष्य प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंच कर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है.

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

इस हादसे (Gonda Train Accident) के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है, ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. आपको यह बता दे कि डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की ट्रेन ऐसे समय पर बोगी या पटरी से उतर गई थी जिसमें तीन पलटी खा गई थी. इसमें दो यात्री के पैर भी कटे हैं. ज्यादातर यात्री एसी कोच के बताए जा रहे हैं. यह ट्रेन गुरुवार को रात 11:39 से चंडीगढ़ से रवाना हुई और दोपहर झिला ही स्टेशन के पास पलट गई. इस हादसा (Gonda Train Accident) के भीषण होने का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि कई डिब्बे पटरी से 100 मीटर दूर तक गिरे हैं. एसी कोच के डिब्बो की खिड़कियों के शीशा तोड़कर यात्री बाहर आ गए.

हादसे की सूचना डीएम नेहा शर्मा को मिलते ही वह मौके पर पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन (Gonda Train Accident) का आदेश जारी किया. आपको बता दे कि फिलहाल इस गंभीर हादसे के बाद लखनऊ गोरखपुर रेल मार्ग बंद कर दिया गया है और कई ट्रेनों को डाइवर्ट करने की सूचना दी गई है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने भी घटना की जानकारी देते हुए वे इस स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. अब इस हादसे (Gonda Train Accident) के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है जिस पर फोन करके आप अपने बिछड़े हुए परिजनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. रेलवे का हेल्‍पलाइन नंबर
लखनऊ जंक्‍शन- 957409292
गोंडा जंक्‍शन – 8957400965
कामर्शियल कंट्रोल : 9957555984
फ़ुरकाटिंग जंक्शन असम : 9957555966
मरियानी जंक्शन असम: 6001882410
सिमालुगुरी जंक्शन असम: 6001882410
तिनसुख‍िया जंक्‍शन : 9957555959
डिब्रूगढ़ जंक्‍शन : 9957555960

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर