Bank Strike In India: देश भर के बैंक कर्मचारियों की आज हड़ताल है. बैंक यूनियन की यह मांग है कि हर शनिवार को उनके लिए छुट्टी घोषित की जाए. मार्च 2014 से ही इसकी मांग रखी जा रही है लेकिन सरकार की ओर से इस बारे में कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है, जिसके बाद अधिकारियों ने हड़ताल शुरू कर दी. यूनियन की साफ तौर पर यही मांग है कि सप्ताह में 5 दिन के काम का नियम तुरंत लागू होना चाहिए जिससे बैंक कर्मचारियों को 2 दिन की छुट्टी मिल सके.
Bank Strike: बैंकों के कामकाज पर पड़ेगा सर
आपको बता दें कि यूनाइटेड फॉरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा इस हड़ताल की शुरुआत की गई है. दरअसल यह यूनियन सरकारी बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ोदा जैसे कई बड़े बैंक शामिल है.
इस हड़ताल के बाद कैश जमा, निकासी, चेक क्लीयरेंस और बैंक के रोजमर्रा के काम प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी जैसे निजी बैंक पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इसके अधिकारी इस हड़ताल में शामिल नहीं है. डिजिटल बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चलेगी. फिर भी कुछ इलाकों में एटीएम में नगदी की उपलब्धता पर इस हड़ताल का प्रभाव पड़ सकता है.
इन बैंकों में आज रहेगा हड़ताल
देश के बड़े सरकारी बैंक जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक में कर्मचारियों की हड़ताल है. अगर संभव है तो आप एनईएफटी, आरटीजीएस, आइएमपीएस और यूपीआई के जरिए पैसे घर से ट्रांसफर करें. इसके अलावा पासबुक की ऑनलाइन रिक्वेस्ट, क्रेडिट कार्ड से जुड़े सभी पेमेंट आप घर से ही ऑनलाइन कर सकते हैं.
Read Also: Patna Weather And AQI: अगले तीन दिन पटना में होगी आफत की बारिश, ठंड और प्रदूषण से बढे़गी चिंता









