गुरुग्राम के Ambience Mall को बम से उड़ने की मिली धमकी, पुलिस ने खाली कराया पूरा इलाका

नोएडा और गुरुग्राम में एंबियंस माँल (Ambience Mall) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है. आपको बता दे कि गुरुवार की सुबह नोएडा के सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें यह लिखा था कि मॉल में बम लगाया गया है और वह जल्द ही फटेगा. इस धमकी के बाद मॉल प्रबंधन और पुलिस विभाग के बीच हरकंप मच गया.

इतना ही नहीं ईमेल में यह भी कहा गया था कि बम विस्फोट से मॉल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे और इसके पीछे भेजने वाले का खुद का जीवन समाप्त करने की इच्छा का भी जिक्र किया गया है. हालांकि इस धमकी के बाद माँल (Ambience Mall) को खाली कराया गया और बम स्क्वॉड की मदद से अभी तक किसी तरह की कोई संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई है.

लोगों के बीच खौफ का माहौल

ईमेल में यह भी लिखा गया था कि आप में से कोई भी नहीं बच पाएगा, आपकी मौत होनी है. मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए लगाया है क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है. आपको बता दे कि इस धमकी को बिल्कुल भी हल्के में ना लेते हुए सुरक्षा एजेंसी मामले की गहराई से जांच कर रही है और मॉल (Ambience Mall) की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर उपाय किए जा रहे हैं. आपको बता दे कि इस पूरी घटना के बाद मॉल में शॉपिंग कर रहे ग्राहकों और स्टाफ के बीच पूरी तरह से डर का माहौल नजर आ रहा.

मेल भेजने वाले का लगाया जा रहा पता

जैसे ही मॉल (Ambience Mall) प्रबंधन को यह ईमेल मिला उन्होंने जरा भी देर नहीं किया और तुरंत पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. पुलिस ने बम और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचकर माँल (Ambience Mall) को पूरी तरह खाली करा कर बैरिकेटिंग कर सील कर दिया. इसके साथ ही साथ एक-एक कोने की बारीकी से जांच हो रही है. दरअसल यह पूरी कार्रवाई एक मॉक ड्रिल के तहत की गई थी.

पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह धमकी भरा मेल किसने भेजा है. इस पूरी घटना के पीछे आखिर कौन है और किसका हाथ है. फिलहाल इस पूरी घटना के बाद माँल (Ambience Mall) में पहुंचे लोगों की एंट्री बंद कर दी गई थी, लेकिन चेकिंग पूरी होने के बाद माँल को दोबारा से शुरू किया गया और अब लोग जा रहे हैं. यह मामला थाना सेक्टर 20 का है.

Leave a Comment