Hathras Stampede: हाथरस कांड के बाद सत्संग आयोजको पर होगी FIR, अभी तक 116 लोगों की मौत

हाथरस भगदड़: हाथरस (Hathras Stampede) के प्रति भानपुर में भगवान भोले के सत्संग के बाद इस तरह भगदड़ मची कि कई लोगों की जीवन लीला वहीं पर समाप्त हो गई. अभी तक इस पूरी घटना के बाद 116 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं कई लोग अस्पताल में गंभीर रूप से घायल है जो मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहे है. यह एक तरह का निजी कार्यक्रम था, जिसके लिए लोगों ने एसडीएम से अनुमति भी ली थी.

इस मामले में ज्यादा महिलाएं और बच्चे घायल हुए हैं, अब इसे लेकर (Hathras Stampede) प्रशासन की ओर से उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है और बताया जा रहा है कि आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाएंगे. इस भगदड़ के बाद यह प्रतीत हो रहा है कि कार्यक्रम में अनुमति से अधिक संख्या में लोग मौजूद थे, जिस कारण इस तरह की भयानक घटना देखने को मिली.

Read Also: Lonavala Waterfall Accident: सेल्फी लेने के चक्कर में पानी की तेज धार में बह गया पूरा परिवार

सत्संग के गुरु जी पर उठ रहे सवाल

अब इस पूरे मामले को लेकर सत्संग (Hathras Stampede) के गुरु जी का नाम सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि जैसे ही सत्संग खत्म हुआ, गुरु जी की कार निकली और उनके पैर छूने के लिए लोग दौड़ पड़े और भगदड़ मच गई. कई लोग इस दौरान गिर गए और उन पर चढ़कर लोग निकलने लगे. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ से 2 लाख लोगों की भीड़ थी. 50 से 60 बीघा का खेत था जिसमें पंडाल लगा था जिस वजह से पूरा रोड जाम हो गया था.

इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और कहा जा रहा है कि कल सीएम योगी हाथरस (Hathras Stampede) जाएंगे. घटना के कारणों की जांच के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ मंडल आयुक्त की एक टीम गठित की गई है. साथ ही साथ देखा जाए तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ से बात की है और हर संभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया है.

इस वजह से मची भगदड़

यह जो सत्संग था, वह भोले बाबा का था जिसके लिए 50000 से ज्यादा की भीड़ जमा थी. सत्संग खत्म हो गया था और एक साथ लोग निकल रहे थे. जगह छोटा था और गेट भी पतला था. पहले निकलने के चक्कर में भगदड़ हो गई और लोग एक दूसरे पर गिरने लगे. इस हादसे (Hathras Stampede) में मरने वालों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं. कहा जा रहा है कि हर घंटे इस आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है. सत्संग जैसे पावन आयोजन में आने से पहले किसी ने नहीं सोचा होगा कि तमाम कोनो से जुटी सत्संग में इतना बड़ा नरसंहार हो जाएगा.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर