HMPV Virus In India: चीन के एक और वायरस ने भारत में मचाई तबाही, बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची हुई संक्रमित

On: Monday, January 6, 2025 1:29 PM
HMPV Virus In India

HMPV Virus In India: अभी भी दुनिया कोरोनावायरस के प्रकोप से पूरी तरह उभर भी नहीं पाई है कि चीन के एक और वायरस ने अब कोहराम मचाना शुरू कर दिया. चीन का एचएमपीवी वायरस (HMPV Virus In India) भारत में पहुंच चुका है और इसका पहला केस बेंगलुरु में देखने को मिला है. 8 महीने की छोटी बच्ची इस वायरस से संक्रमित पाई गई है जिसने अब लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसा इसलिए क्योंकि चीन में यह वायरस बहुत ही तेजी से फैलता जा रहा है और वहां पर हालत काफी ज्यादा नाजुक है.

HMPV Virus In India: इस तरह फैलता है ये वायरस

बेंगलुरु के जिस अस्पताल में 8 महीने की बच्ची एचएमपीबी वायरस से संक्रमित पाई गई है उसके रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है. आपको बता दे कि जितने भी फ्लू सैंपल है, उसमें 0.7 फीसदी एचएमपीवी (HMPV Virus In India) के होते हैं. अगर इस वायरस के बारे में बता दे तो यह भी कोरोना की तरह ही इंसान के श्वसन पथ को संक्रमित करने का काम करता है. कोरोना का असर तो फेफड़ों पर होता था लेकिन यह जो वायरस है वह फेफड़े और सांस की नली पर अपना प्रभाव डालता है. मुख्य रूप से खांसने और छींकने से निकलने वाली बूंद से यह फैलता है.

सर्दियों में है संक्रमण का डर

अभी वैसे भी सर्दियों का माहौल है तो इस संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना नजर आ रही है. इस बीमारी के लक्षण भी कोरोना की तरह ही होते हैं जिसमें सर्दी, जुकाम जैसे आम लक्षण के साथ-साथ खांसी और बुखार भी हो सकता है. अगर हालत गंभीर हो तो जान पर भी खतरा हो सकता है. खास तौर पर यह वायरस (HMPV Virus In India) बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बनाता है.

Read Also: Bihar School Closed : 11 जनवरी तक बंद रहेगें 8वीं तक के स्कूल, बढ़ती ठंड को लेकर पटना के DM ने दिया आदेश

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “HMPV Virus In India: चीन के एक और वायरस ने भारत में मचाई तबाही, बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची हुई संक्रमित”

Leave a Comment