Team India में किस तरह होगा 125 करोड़ का बंटवारा, प्लेइंग इलेवन में खेले बिना भी मिलेंगे पैसे

On: Monday, July 8, 2024 1:00 PM
Team India

Indian Team Prize Money: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद ही बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 125 करोड़ के इनाम की घोषणा कर दी, जो उन्हें मिल भी चुका है. ऐसे में अब हर किसी के दिमाग में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इस 125 करोड़ का बंटवारा टीम इंडिया (Team India) के बीच किस प्रकार होगा और जिन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेला है उन्हें कितने पैसे दिए जाएंगे.

हालांकि खिलाड़ियों के अलावा कोचिंग स्टाफ में भी इन पैसों का बंटवारा होना है, जहां बीसीसीआई ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि किसे कितने रुपए इसमें से मिलेंगे, यह सब उनकी भूमिका पर निर्भर करेगा.

Read Also: PM Modi ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को क्यों नहीं छुआ, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का पकड़ा हाथ

Team India के खिलाड़ियों को मिलेंगे इतने पैसे

आपको बता दे की वर्ल्ड कप खेलने के लिए जो 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान हुआ था, उनके बीच 125 करोड़ में से 5-5 करोड रुपए बटेंगे जिनमें तीन ऐसे खिलाड़ी भी थे जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला इसके बावजूद भी उन्हें बराबर रकम दी जाएगी. वहीं मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ बाकी मुख्य कोचिंग स्टाफ जिन में बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस महाम्बर्ड़े शामिल है उन्हें 2.5-2.5 करोड रुपए मिलेंगे.

वहीं अध्यक्ष अजीत आगरकर सहित वरिष्ठ चयन समिति के पांच सदस्य को एक-एक करोड रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा बैक रूम स्टाफ को भी इस राशि में से दी जाएगी जिसमें फिजियोथैरेपिस्ट, तीन थ्रो डाउन विशेषज्ञ, दो मालिश करने वाले और स्ट्रैंथ और कंडीशनिंग कोच भी शामिल हैं जिन्हें दो-दो करोड रुपए मिलेंगे.

रिजर्व खिलाड़ी को भी मिलेंगे पैसे

आपको बता दे की वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल, आवेश खान, रिंकू सिंह और खलील अहमद को शामिल किया गया था जिन्हें एक-एक करोड रुपए दिए जाएंगे. आपको बता दे कि बीसीसीआई के अलावा महाराष्ट्र सरकार ने भी टीम इंडिया (Team India) के लिए 11 करोड रुपए की इनाम राशि की घोषणा की है, जहां प्लेइंग 11 में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को एक-एक करोड रुपए मिलेंगे जिससे पता चल रहा है कि इन चैंपियंस के लिए देशभर में कितनी ज्यादा खुशी है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment