PM Modi ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को क्यों नहीं छुआ, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का पकड़ा हाथ

On: Sunday, July 7, 2024 12:29 PM
PM Modi

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद जब टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के पास मिलने पहुंचे तो व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी ने सबका हाल जाना. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी टीम इंडिया और ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं लेकिन पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्रॉफी को छुआ तक नहीं. उन्होंने इसकी बजाए रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का हाथ पकड़ा था, जिसे लेकर अब खुद उन्होंने बहुत बड़ा बयान दिया है.

Read Also: Anant- Radhika Wedding: अनंत- राधिका के संगीत में पहुंचे Rohit Sharma, नीता अंबानी ने बांधे तारीफ के पुल

PM Modi ने दिया ये बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अब इसे लेकर खुद इसके पीछे की वजह बताई है. प्रधानमंत्री ने फोटो सेशन के समय रोहित से कहा कि कप्तान साहब ट्रॉफी अपने हाथ में रखिए. आप खुद ही इसे पकड़िए, क्योंकि यह आपका हक है. इसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को ट्रॉफी पकड़ा कर उनका हाथ पकड़ा लेकिन ट्रॉफी को नहीं छुआ. पीएम मोदी के इस अंदाज की खूब तारीफ हो रही है. कुछ लोगों ने कहा पीएम मोदी ने जिस तरह से ट्रॉफी को छूने से इनकार किया वह वाकई में खूबसूरत पल था.

चैंपियंस के लिए बनाई गई खास जर्सी

आपको बता दे की 29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए फाइनल मुकाबले में भारत में सात रन से जीत हासिल करते हुए एक बार फिर से चैंपियन बनने का काम किया है. जब टीम इंडिया के खिलाड़ी पीएम मोदी (PM Modi) से मिलने पहुंचे थे तो उनके लिए विशेष जर्सी का इंतजाम किया गया था जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में चैंपियंस लिखा था और बाई ओर ऊपर की तरफ कोने पर दो सितारे थे जो दो टी-20 वर्ल्ड कप खिताब भारत की झोली में आने को दर्शा रहे थे. उसके बाद टीम इंडिया ने ओपन बस में विक्ट्री परेड किया और फिर वानखेड़े स्टेडियम में उनके लिए सम्मान समारोह रखा गया.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment