Energy Museum In Patna: पटना में बनेगा देश का पहला और दुनिया का चौथा एनर्जी म्यूजियम, आधुनिक तकनीक से मिलेगी जानकारी

On: Saturday, December 27, 2025 6:41 PM
Energy Museum In Patna

Energy Museum In Patna: बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर से पूरी दुनिया में अपना परचम लहराने को तैयार है, जहां पटना में इस वक्त देश का पहला और दुनिया का चौथा ऊर्जा संग्रहालय बनने जा रहा है. दरअसल यह म्यूजियम बंद पड़े थर्मल पावर प्लांट की भूमि पर बनाया जाएगा. इस परियोजना को बिहार स्ट्रीट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा तैयार किया जा रहा है.

इस एनर्जी म्यूजियम में बिजली उत्पादन की इतिहास से लेकर सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की जानकारी आधुनिक तकनीक के माध्यम से दी जाएगी. यह परियोजना शिक्षा अनुसंधान और पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करेगी. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस एनर्जी म्यूजियम के निर्माण से बिहार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी.

Energy Museum In Patna: इतिहास और भविष्य की मिलेगी झलक

खंडहर रूप से ये पावर प्लांट कई सालों से बंद है जिस जगह का इस्तेमाल कर ऊर्जा संग्रहालय बनाने का निर्णय लिया गया. मौजूदा समय में इस क्षेत्र को करबिगहिया कहते हैं, जिसे एक नई पहचान मिलेगी. इस इलाके में एक ऐतिहासिक और अनोखी परियोजना का शुभारंभ होने जा रहा है. यहां पर ऊर्जा के इतिहास और भविष्य की झलक दर्शाई जाएगी.

खास तौर पर आम लोग और छात्रों के लिए यहां कई अहम जानकारी उपलब्ध होगी. इसमें मुख्य रूप से कोयला आधारित बिजली उत्पादन, जल विद्युत, परमाणु ऊर्जा, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और अन्य ग्रीन एनर्जी के मॉडल यहां पर तैयार किए जाएंगे, जिसके माध्यम से शोधकर्ताओं को शोध करने में आसानी होगी. इससे छात्रों को यह जानने में मदद मिलेगी. अब तक ऊर्जा का इतिहास कैसा रहा और आने वाले समय में क्या-क्या संभावना है.

Read Also: Bangladesh Violence: बॉर्डर खोल दो; हमें बचा लो, बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं ने भारत से लगाई गुहार

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment