Team India In Finals: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज वेस्टइंडीज के गयाना में खेला गया, जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, पर भारत ने उनके फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा लेकिन इसके जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन जिस तरह धराशाई हुई, उसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और भारत (India vs England) ने 68 रन से यह मुकाबला जीत लिया.
हर तरह से हिट रही टीम इंडिया
इस मुकाबले (India vs England) में अगर टीम इंडिया के बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा ने 36 गेंद में तूफानी 50 लगाई और कुल 39 गेंद पर 57 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो छक्के और 6 चौके भी लगाए. वही सूर्यकुमार यादव ने भी उनका भरपूर साथ दिया और 36 गेंद पर 47 रन बना डाली. वहीं हार्दिक पांड्या ने 23 रन, रविंद्र जडेजा ने 17 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली है. गेंदबाजी में भी टीम इंडिया के खिलाड़ी सुपरहिट साबित रहे जहां भारत की तरफ से अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए. वही जसप्रीत बुमराह को एक सफलता मिली.
फ्लॉप रही डिफेंडिंग चैंपियन
इंग्लैंड की टीम जब भारत के खिलाफ (India vs England) बल्लेबाजी करने उतरी तो उसके बाद से ही वह टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने नतमस्तक नजर आई. ओपनिंग बल्लेबाज फिल शाल्ट केवल पांच रन बनाकर आउट हुए. वही इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश बटलर केवल 23 रन बन पाए. उसके अलावा कोई भी खिलाड़ी सही तरह से क्रिज पर टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर पाया और इसकी सबसे बड़ी वजह भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन था. इस मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे जिन्होंने अहम भूमिका निभाई.