India vs Srilanka: टी-20 वर्ल्ड कप के बाद यह सबसे बड़ा सवाल उठ रहा था कि रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद अब टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा और यह नाम सूर्यकुमार यादव है. बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के (India vs Srilanka) लिए टी-20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है जहां टी-20 की कमान सूर्यकुमार यादव वही वनडे की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है. रोहित के अलावा विराट कोहली भी वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे. आपको बता दे कि पहले यह कहा जा रहा था कि यह खिलाड़ी अभी लंबे ब्रेक पर रहेंगे लेकिन अब इस सीरीज के साथ वापसी करने का फैसला ले लिया है.
अब शुरू होगी गौतम गंभीर की कोचिंग
श्रीलंका दौरे (India vs Srilanka) के साथ गौतम गंभीर अपने एक नए युग की शुरुआत करने जा रहे हैं जिन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ले ली है. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था और वह अपने कार्यकाल का विस्तार नहीं चाहते थे. गौतम गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा. अगर शेड्यूल की बात करें तो तीन मैंचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 27 जुलाई को होगी.
वही वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से कोलंबो में होगी. आखरी बार 2021 में टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा (India vs Srilanka) किया था और वहां पर भी तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी. उस वक्त वनडे में 2-1 से जीत मिली थी लेकिन टी-20 में 2-1 से हार झेलना पड़ी थी, जहां इस बार सूर्यकुमार यादव के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी.
वनडे और T20 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
India vs Srilanka के लिए वनडे स्क्वाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
India vs Srilanka के लिए T20 टीम
सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदी सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.