भारत और जिंबॉब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज हरारे में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने इस मुकाबले में जिंबॉब्वे को 28 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से हराते हुए 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबॉब्वे ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाएं, जहां टीम इंडिया ने 15.2 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए 156 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया.
Read Also: 26 जुलाई से शुरू होगी India vs Srilanka के बीच T-20 सीरीज, नए कप्तान और कोच की होगी परीक्षा
शानदार रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी
आपको बता दे की इस सीरीज (India vs Zimbabwe) की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने 35 गेंद में तूफानी अर्धशतक लगाया, जिन्होंने 6 चौके और एक छक्के लगाए. उन्होंने कुल 58 रन की नाबाद पारी खेली. वही यशस्वी जायसवाल ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिन्होंने कुल 53 गेंद में 93 रन बनाएं. जिंबॉब्वे के किसी भी गेंदबाज को एक भी विकेट नहीं मिल पाया. यही वजह है कि शुभमन गिल के कप्तानी में टीम इंडिया ने जिंबॉब्वे (India vs Zimbabwe) के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.
इन गेंदबाजों ने ढाया कहर
इस मुकाबले में देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग के शानदार खिलाड़ी तुषार देशपांडे को डेब्यू करने का मौका मिला, जिन्होंने एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल की है. इसके अलावा खलील अहमद सबसे ज्यादा दो विकेट लेने में कामयाब हुए. वहीं शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा और वाशिंगटन सुंदर भी एक-एक विकेट लेने में कामयाब हुए. इन गेंदबाज ने मिलकर जिंबॉब्वे की धज्जिया उड़ा दी. इस कारण भारत को इस सीरीज (India vs Zimbabwe) में बढ़त मिल चुकी है.