6 जुलाई से शुरू होगी India vs Zimbabwe सीरीज, यहां देख पाएंगे लाइव मैच

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद अब टीम इंडिया- जिंबॉब्वे (India vs Zimbabwe) के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए जिंबॉब्वे पहुंच चुकी है. हालांकि इसमें उन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है जो टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल स्क्वाड में शामिल थे, क्योंकि खिलाड़ी महीने भर के टूर्नामेंट से पूरी तरह थके हुए हैं इसलिए उन्हें अभी आराम दिया जाएगा. इस सीरीज की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है जहां पहला मैच (India vs Zimbabwe) 6 जुलाई को होना है. दूसरा मैच 7 जुलाई, तीसरा मैच 10 जुलाई, चौथा मैच 13 जुलाई और पांचवा मैच 14 जुलाई को समापन होगा.

Read Also: 2 महीने पहले जहां Hardik Pandya को दी गई गांलिया, आज वही हार्दिक- हार्दिक के नाम की हो रही गूंज

यहां देखें लाइव मैच

भारत और जिंबॉब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क या डिजनी हॉटस्टार पर नहीं होगा. इसकी स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर भी नहीं हो रही है. आप अगर यह सीरीज (India vs Zimbabwe) देखना चाहते हैं तो टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मैच को लाईव दे सकते हैं. वही सोनी लिव एप और वेबसाइट पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी, जहां आप इस रोमांचक मैच का मजा ले सकते हैं.

आपको बता दे कि भारतीय समय अनुसार 4:30 यह मैच शुरू होंगे और टीम इंडिया को सभी मैच हरारे में खेलने हैं. पहले दो मैच के लिए संजू सैमसंग, शिवम दुबे और यशस्वी जयसवाल उपलब्ध नहीं है, जिनकी जगह पर साइ सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को शामिल किया गया है.

पहले दो मैंचो के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभ्मन गिल, ऋतुराज गायकवाड, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिस्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साईं सुदर्शन जितेश शर्मा हर्षित राणा.

1 thought on “6 जुलाई से शुरू होगी India vs Zimbabwe सीरीज, यहां देख पाएंगे लाइव मैच”

Leave a Comment