Indian Hockey Team Won Bronze: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर एक बहुत बड़ा इतिहास रच दिया है. भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की है. इस मुकाबले में जो दोनों गोल थे, वह कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किया जिन्होंने 10 गोल दागने के साथ इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहने का काम किया है. भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने ओलंपिक में लगातार दूसरा ब्रांज मेडल जीता है. इससे पहले ओलंपिक में हॉकी टीम ने जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता हासिल की थी.
स्पेन के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के हीरो कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे जहां इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने अपने दिग्गज गोल कीपर पीआर श्रीजेश को मेडल के साथ विदाई दी. इस खिलाड़ी ने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि उनका यह आखिरी मैच होने वाला है और उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था. अगर मुकाबले की बात करें तो भारत और स्पेन के बीच पहले क्वार्टर में जोरदार टक्कर देखने को मिली. दोनों टीमों ने एक दूसरे पर हमले किए लेकिन गोल कोई नहीं कर सका. आखिरकार पहला क्वार्टर 0-0 की बराबरी पर खत्म हुआ.
इस तरह बदला खेल
इस मैच की बात करें तो स्पेन ने पहला गोल किया और दूसरे क्वार्टर फाइनल में पेनल्टी स्ट्रोक स्पेनिश टीम को मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली लेकिन दूसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में भारत ने गोल करके बराबरी कर लिया और जब हाफ टाइम हुआ तो स्कोर एक-एक के बराबर था. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तीसवे और 33वें मिनट में गोल दागा. ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) को सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा और टीम गोल्ड की दौड़ से बाहर हो गई.
इस रोमांचक मुकाबले में जर्मनी ने भारत को 3-2 से हरा दिया था. मौजूदा ओलंपिक में बात करें तो भारत के पदको की संख्या चार हो चुकी है. इससे पहले सेमीफाइनल में जर्मनी ने भारत को हराकर 7 साल बाद गोल्ड मेडल जीतने का सपना तोड़ दिया था.
Indian Hockey Team ने रचा इतिहास
भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि ओलंपिक गेम्स में भारत ने 13 मेडल जीता है और यह टीम का चौथा ब्रॉन्ज मेडल है. इससे पहले टीम 8 गोल्ड और 8 सिल्वर जीत चुकी है. लगातार दो ओलंपिक गेम्स में भारत ने 52 साल बाद हॉकी में ब्रांज मेडल जीता है. इससे पहले भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने 1968 और 1972 के ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतने का कारनामा किया था. इस मुकाबले की अगर बात करें तो स्पेन ने भारत को कडी़ टक्कर देने की कोशिश की.
भारत ने शुरुआत से ही अटैक करना शुरू कर दिया था. पहले क्वार्टर में दोनों ही टीम ने अटैक करने की रणनीति अपनाई जिसके चलते डिफेंस की भूमिका अहम हो गई. इस मैच में टीम इंडिया के पास अमित रोहिदास थे. उनकी कमी टीम इंडिया को सेमीफाइनल में काफी खली थी.