Jasprit Bumrah 5 Wicket Haul In Lords: मौजूदा समय में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका तीसरा मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।
इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ जमकर कहर मचाया है, जिन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन अपनी शानदार गेंदबाजी से एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है। अब बुमराह ने कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
लॉर्ड्स में Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहले तो बैक टू बैक दो बॉल पर दो विकेट लिए और कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी के साथ बुमराह के इंग्लैंड में 11 टेस्ट में 46 विकेट पूरे हो चुके हैं। वही कपिल देव के नाम इंग्लैंड में 13 टेस्ट में 43 विकेट दर्ज है, जो अब तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं और उन्हें पीछे छोड़ते हुए बुमराह दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
बुमराह अब केवल इशांत शर्मा से पीछे है जो इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं, जिनके नाम 15 टेस्ट में 51 विकेट है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में जो दूसरा टेस्ट मैच खेला गया, उसमें वर्कलोड के कारण जसप्रीत बुमराह नहीं खेल पाए थे लेकिन अब तीसरे टेस्ट में बुमराह की दमदार वापसी हुई है। टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी।
जसप्रीत बुमराह को लॉर्ड्स में मिला 5 विकेट हॉल
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे हैं तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की अगर बात करें तो बुमराह ने तीसरे ओवर में ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। उसके बाद तुरंत उन्होंने क्रीज पर सेट बल्लेबाज जो रूट की गिल्लियां बिखेर दी। फिर जसप्रीत बुमराह को क्रिस वोक्स का महत्वपूर्ण विकेट मिला।
इसके अलावा बुमराह ने हैरी ब्रुक और जोफ्रा आर्चर को भी पवेलियन भेजने का काम किया, जहां कुल उन्हें पांच महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के विकेट मिल चुके हैं। इसी के साथ देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में पहली बार 5 विकेट लेने में सफल हुए हैं। ये किसी भी टीम के खिलाफ टेस्ट में बुमराह का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन माना जा रहा है।
Read Also: Ind vs Pak: भारत-पाक मैच को लेकर एबी डीविलियर्स की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया विजेता