Jasprit Bumrah Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कब्जा जमाया, जहां 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इससे पहले भारत को जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है, क्योंकि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Injury) इस सीरीज में खेलते नजर नहीं आएंगे.
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम में चुना गया था क्योंकि शुरुआती दो वनडे मुकाबले में उनका खेलना पहले से ही मुश्किल नजर आ रहा था. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट में वह चोटिल हो गए थे लेकिन ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में वह वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब मैनेजमेंट की चिंता बढ़ने वाली है क्योंकि पूरी तरह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बुमराह बाहर रहेंगे.
Jasprit Bumrah Injury: चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलने पर मंडरा रहा खतरा
आपको बता दे कि 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने जा रही है जहां टीम इंडिया को 20 फरवरी को अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश में खिलाफ खेलना है, जहां बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Injury) फिलहाल बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में है और यहां उनका फिटनेस टेस्ट होगा. फिलहाल वह मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.
पूरी जांच के बाद वह वापसी करने के लिए सक्षम होंगे तभी जाकर टीम में उन्हें मौके मिल पाएंगे. जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है जिनका टीम में होना बहुत जरूरी है. खास कर चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े मेगा इवेंट में जो भारत को कई मुश्किल परिस्थिति में भी अपनी शानदार गेंदबाजी से जीत दिला सकते हैं.
एक हफ्ते में हो जाएगा ऐलान
19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Injury) के खेलने को लेकर भारतीय टीम के पास तय करने के लिए बस एक हफ्ते का समय बाकी रह गया है. आईसीसी की डेडलाइन के मुताबिक देखा जाए तो 12 फरवरी तक सभी टीमों के पास अपने स्क्वाड में बदलाव करने का समय है. ऐसे में एक हफ्ते में यह स्पष्ट रूप से पता चल जाएगा.
जसप्रीत बुमराह चुकी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं वह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे या नहीं. आपको बता दे कि रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार टीम इंडिया को काफी उम्मीद है क्योंकि एक दशक से भी ज्यादा समय हो चुका है भारत ने अभी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं जीता है.
Read Also: Budget 2025: जाने बजट में क्या हुआ सस्ता और महंगा, सरकार ने किन चीजों पर किया ज्यादा फोकस