Jasprit Bumrah Out From Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होने वाली है, जहां टीम इंडिया 20 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज करेगी. आपको बता दे कि हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था, उसमें भले ही टीम इंडिया हार गई हो लेकिन जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं.
ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी (Jasprit Bumrah Out From Champions Trophy) जैसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से जसप्रीत बुमराह का लीग स्टेज से बाहर होना यह टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. यही वजह है कि अब सोशल मीडिया पर बुमराह के लीग स्टेज से बाहर होने के कारण अब फैंस काफी ज्यादा नाराज है और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
Jasprit Bumrah Out From Champions Trophy: इस वजह से बाहर हुए बुमराह

आपको बता दे कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पीठ में सूजन है और ऐसे में उन्हें रिकवरी में कुछ वक्त लग जाएगा. उम्मीद जाहिर की जा रही है कि कम से कम चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज (Jasprit Bumrah Out From Champions Trophy) से उन्हें दूर रहना पड़ सकता है. आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को बाहर होना पड़ा था जहां पीठ में तकलीफ के चलते वह उस वक्त गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.
माना जा रहा है कि बुमराह के मार्च की शुरुआत में पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है. हालांकि उन्हें पीठ में किसी तरह का फ्रैक्चर नहीं है, बस सूजन है जिसमें अभी तक सुधार देखने को नहीं मिला है. फिलहाल बुमराह नेशनल क्रिकेट अकादमी की निगरानी में रहेंगे और दोबारा से टीम में वापसी करने का प्रयास करेंगे.
सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए कितने अहम गेंदबाज हैं, यह बात हर कोई जानता है जिनके बिना टीम इंडिया किसी भी बड़े टूर्नामेंट में अच्छा नहीं कर पाती है. सोशल मीडिया पर लोग कप्तान और कोच को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं क्योंकि जसप्रीत बुमराह को अतिरिक्त ओवर गेंदबाजी करने के लिए मजबूर किया गया. वहीं कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की भी मांग कर दी है.
इससे साफ जाहिर है कि बुमराह (Jasprit Bumrah Out From Champions Trophy) के लीग स्टेज से बाहर होने पर फैंस काफी ज्यादा नाराज है क्योंकि उन्हें भी पता है कि किस तरह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बुमराह के ऊपर गेंदबाजी करने का दबाव दिया गया फिर भी टीम इंडिया इस सीरीज में जीत नहीं पाई और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होना पड़ा.
Read Also: Tirupati Temple Stampede : तिरुपति मंदिर में भगदड़ मचने से 4 की मौत, कई घायल