बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है और अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष बन चुके हैं. 1 दिसंबर से जय शाह अपना कार्यभार संभालेंगे जो ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. सबसे खास बात यह है की जय शाह को निर्विरोध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष चुना गया है.
इससे पहले ग्रेग बार्कले जो आईसीसी के अध्यक्ष थे, वह पिछले दो बार से लगातार आईसीसी के अध्यक्ष रहे हैं लेकिन तीसरे कार्यकाल को लेकर वह इतने ज्यादा इच्छुक नहीं थे जिस कारण उन्होंने यह पद छोड़ने का ऐलान किया, जहां अब यह जिम्मेदारी जय शाह (Jay Shah) को मिली है. जय शाह अध्यक्ष पद के लिए एक मात्र ऐसे उम्मीदवार थे जिन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया.
ICC अध्यक्ष बनते ही Jay Shah ने दिया बयान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष बनने के बाद जय शाह काफी खुश नजर आए और कहा कि क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. शाह की उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि वह इस कुर्सी को पाने वाले पांचवे भारतीय हैं. इससे पहले एन श्रीनिवासन, जगमोहन डालमिया, शरद पवार और शशांक मनोहर जैसे भारतीय इस पद पर रह चुके हैं.
अब जय शाह (Jay Shah) को लेकर यह कहा जा रहा है कि तीन वर्षों तक वो आईसीसी के अध्यक्ष बने रह सकते हैं. जय शाह को आईसीसी के कुल 16 में से 15 सदस्यों का समर्थन मिला था जो 35 साल के सबसे कम उम्र के आईसीसी अध्यक्ष बने हैं.
2 साल का होता है कार्यकाल
आपको बता दे कि आईसीसी चेयरमैन का कार्यकाल 2 साल का होता है, पर उम्मीदवार तीन बार के कार्यकाल के लिए पात्र होता है. इससे पहले जो आईसीसी के अध्यक्ष थे, वह नवंबर 2020 में स्वतंत्र आईसीसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए थे. इसके बाद उन्हें 2022 में फिर चुना गया. आईसीसी अधिकारी ने कहा था कि वर्तमान में 27 अगस्त 2024 तक आगे अध्यक्ष के लिए नॉमिनेशन प्रस्तुत करना होगा और यदि उम्मीदवार एक से ज्यादा होंगे तो चुनाव होगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.