BCCI सचिव पद से इस्तीफा देंगे Jay Shah, संभालेंगे अब नई जिम्मेदारी

On: Wednesday, July 10, 2024 12:23 AM
Jay Shah

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) भी काफी चर्चा में रहे जिन्होंने हर मौके पर भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. जय शाह ने जो दावा किया था कि इस बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत कर ही आएगी, वह कहीं ना कहीं सच साबित हुई. हालांकि अब यह माना जा रहा है की जय शाह (Jay Shah) बीसीसीआई के सचिव पद से अब दूरी बना सकते हैं. इस साल के नवंबर महीने में आईसीसी प्रेसिडेंट पद का चुनाव होना है जिसमें वह भाग लेने वाले हैं. यही वजह है कि बीसीसीआई के सचिव पद से जय शाह इस्तीफा दे सकते हैं.

ऐसा रहा Jay Shah का सफर

2019 में जय शाह (Jay Shah) को बीसीसीआई को सचिव नियुक्त किया गया था और फिर उन्होंने 2021 में एशियाई क्रिकेट परिषद की अध्यक्षता संभाली और अब माना जा रहा है कि आईसीसी में भी एक वह बहुत बड़ा पद ग्रहण करने वाले हैं. जय शाह का पूरा नाम जय अमित भाई शाह है जो भारतीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र हैं. उनकी पत्नी रुचिता पटेल बेहद ही खूबसूरत है जो बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है.

कुछ दिनों में यह पता चल जाएगा की बीसीसीआई के सचिव पद पर वह बने रहते हैं या आईसीसी प्रेजिडेंट पद के लिए चुनाव लड़ते हैं. हालांकि उन्होंने इस बात को भी सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किया है कि वह आईसीसी के प्रेसीडेंट पद के लिए चुनाव लड़ने वाले हैं या नहीं.

विवादों से रहा है पुराना नाता

बीसीसीआई के सचिव पद पर रहते हुए जय शाह (Jay Shah) हमेशा विवादों में भी रहे. जय शाह की नियुक्ति को लेकर कई बार सवाल उठाए गए हैं क्योंकि लोग मानते हैं कि उन्हें उनके पिता के प्रभाव के कारण यह पद मिला है. वही जय शाह पर संघर्ष हित के आरोप भी लगे हैं क्योंकि उनके परिवार का व्यवसायिक प्रभाव और राजनीतिक प्रभाव बीसीसीआई के निर्णय पर असर डाल सकता है. कोविड-19 महामारी के दौरान बीसीसीआई के कुछ फैसलों के लिए उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था जिसमें जय शाह (Jay Shah) को भी काफी कुछ सुनना पड़ा था.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment