Jharkhand Train Accident: मंगलवार को झारखंड में एक बहुत बड़ा रेल हादसा हुआ, जिसने लोगों का दिल दहला दिया. दरअसल हावड़ा से मुंबई जाने वाली मुंबई- हावड़ा मेल की कुल 18 बोगिया करीब 4:00 बजे बेपटरी हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 18 लोग घायल है. इस पूरी घटना (Jharkhand Train Accident) के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनल किया गया है. आपको बता दे की घायल सभी लोगों को जल्द ही नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया और जिन्हें मामूली चोट आई थी, उनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया.
दुर्घटना के बाद शुरू हुआ बचाव कार्य
इस दुर्घटना (Jharkhand Train Accident) में हावड़ा- मुंबई मेल एक्सप्रेस के कुल 18 डिब्बे बेपटरी हो गए जिनकी संख्या 12810 थी. इसके अलावा मालगाड़ी का एक डिब्बा भी प्रभावित हुआ है. फिलहाल दुर्घटना में जो भी प्रभावित यात्री है, उन्हें बस, रिजर्व एंबुलेंस और विशेष ट्रेन के माध्यम से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा गया ताकि वह आगे की यात्रा को पूरा कर सके. झारखंड में चक्रधरपुर रेल मंडल के बडा़बाम्बो और खरसावां रेलवे स्टेशन के बीच यह घटना हुई. दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन हावड़ा (Jharkhand Train Accident) से मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल जा रही थी तभी यह हादसा हुआ.
सरकार देगी मुआवजा
इस रेल हादसे (Jharkhand Train Accident) में मृतक की पहचान उड़ीसा के राऊलकेला निवासी अभिराम सामल के बेटे अजीत सामल के रूप में हुई है. वही उड़ीसा के ही स्वर्गीय शंकर राव के बेटे विकास राव के रूप में दूसरे मृतक की पहचान हुई. सबसे पहले तो पैसेंजर ट्रेन का इंजन माल गाड़ी की बोगी से टकराया. इसके बाद ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे ने मृतक परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.