Jio यूजर के लिए कंपनी लाई नया प्लान, 1 महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे यह फायदे

On: Thursday, July 11, 2024 8:43 PM
Jio

जब से जियो (Jio) का रिचार्ज प्लान मंहगा हुआ है, तब से लगातार हर कोई परेशान है, जहां अब लोगों को रिचार्ज करने के लिए काफी ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं. हालांकि इस बीच जीओ ने अपने यूजर के लिए एक खास प्लान मार्केट में लाया है, जिसमें आपको एक महीने की वैलिडिटी के साथ और भी सुविधा मिलेगी. जिओ (Jio) ने अब अपने यूजर को खुश करने के लिए वैल्यू प्लान पेश कर दिया है जिनके दो नए प्लान की कीमत 189 और 479 है.

Jio लेकर आया है नया प्लान

जिओ (Jio) ने जो 189 रुपए वाला प्लान लाया है, उसमें यूजर को 2जीबी मोबाइल डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और जिओ ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है जो आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा. पहले इस प्लान की कीमत 155 रुपए थी. इतना ही नहीं आपको जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी इसके साथ दिया जा रहा है.

अब अगर बात 479 वाले प्लान की करें तो 3 महीने की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान के साथ आपको टोटल 6GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1000 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है. साथ ही साथ जिओ एप्स का मुक्त सब्सक्रिप्शन भी आपको मिलेगा. यह जो 6GB डेटा है, यह आपको पूरे 84 दिनों के लिए दिया जाएगा.

ऐप से कर सकते हैं रिचार्ज

आपको बता दे की हाल ही में जियो (Jio) ने 3 जुलाई को अपने रिचार्ज प्लान को 25 फ़ीसदी तक महंगा कर दिया था और कुछ कम दाम वाले प्लांस को बंद भी कर दिया था, जिसमें 149 और 179 रुपए के प्लान शामिल है. आपको बता दे की जिओ ने जो दो 189 और 479 वाले प्लान को मार्केट में लाया है, वह आपको पेटीएम, फोनपे जैसे प्लेटफार्म से रिचार्ज करने पर नहीं दिखेगा. इसके लिए आपको माइजियो ऐप डाउनलोड करना होगा. आप इस ऐप पर जैसे ही लॉगिन करेंगे. आपको जिओ का जो नया रिचार्ज होगा, वह तुरंत वहां उपलब्ध मिल जाएगा.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment