Jitan Ram Manjhi: बागी हुए जीतन राम मांझी, खुले मंच से कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो छोड़ देंगे NDA

On: Sunday, December 21, 2025 8:25 PM
Jitan Ram Manjhi

Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जिन्होंने एनडीए के समर्थन में इस बार बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा और शानदार तरीके से जीत हासिल की, अब उनके बोल बदल चुके हैं. गया में आयोजित हम पार्टी के कार्यक्रम के दौरान मंच से जीतन राम मांझी और उनके बेटे मौजूद रहे जिन्होंने बीजेपी के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है.

उन्होंने यह साफ कहा है कि बीजेपी की बहुत बेईमानी बर्दाश्त कर चुके हैं और उनकी पार्टी को संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने एक बहुत बड़ी मांग रख दी है जिसे पूरा नहीं किया गया तो वह एनडीए से अलग होकर अपनी नई राह बनाएंगे.

Jitan Ram Manjhi ने एनडीए से अलग होने की कही बात

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी के बदले तेवर सामने आ गए है. खुले मंच से उन्होंने राज्यसभा की एक सीट पर दांव ठोका है और कहा है कि ‘अगर यह सीट नहीं मिली तो वह एनडीए छोड़ देंगे. मंत्री पद नहीं था तो नहीं जी रहे थे क्या’? साथ ही साथ बिहार चुनाव में एनडीए सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए में हमको कम आंका गया.

दो-दो बार बेईमानी की गई. फिर से वही गलती हुई तो अपने रास्ते अलग कर लेंगे. अगले कुछ महीने में राज्यसभा का चुनाव होना है जिसे लेकर जीतन राम मांझी ने यह साफ कह दिया है कि उनकी पार्टी को राज्यसभा की सीट चाहिए.

गठबंधन तोड़ने के लिए तैयार है जीतन राम मांझी

खुले मंच से जीतन राम मांझी ने यह ऐलान किया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने उनसे यह वादा किया था कि राज्यसभा की सीट उनकी पार्टी को दी जाएगी, लेकिन नहीं दी गई. अगर इस बार सीट नहीं मिली तो गठबंधन तोड़ने के लिए हम तैयार हैं और वह केंद्र सरकार में मंत्री पद छोड़ने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है. साथ ही साथ जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी को अलग करने के लिए तैयार रहने को कहा.

मांझी ने कहा ‘भाजपा ने हमें धोखा दिया है. हम साफ कहते हैं कि भाजपा ने हमारे साथ बेईमानी की है. फिर चाहे बात लोकसभा की हो या फिर विधानसभा की. अगर यही गलती दोहराई गई तो हम भी अलग रास्ता लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है’. इतना ही नहीं खुले मंच से मांझी ने अपने बेटे को समझाया की राजनीति करना है तो मन को कडा़ कीजिए और रिस्क लीजिए. मन को कमजोर मत कीजिए, संतोष जी. जीतन मांझी के पिता तो हलवाहा थे. संतोष मांझी के पीछे उसका बाप जीतन राम मांझी है जो भारत सरकार का मंत्री है, आप क्यों मन छोटा कर रहे हैं.

Read Also: Nitish Kumar: पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, जाने बिहार के लिए कितनी अहम है यह बैठक

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment