TejPratap Yadav: जब से तेजप्रताप यादव अपने परिवार और राजद से अलग हुए हैं, तब से लगातार बिहार के राजनीति में उनकी चर्चा चल रही है. बिहार चुनाव से पहले उन्होंने अपनी एक नई पार्टी बनाई लेकिन वह महुआ सीट से जीत हासिल नहीं कर पाए. तेज प्रताप को लेकर राजनीतिक गलियारों में नया विवाद सामने आ गया है.
दरअसल कुछ समय पहले तेज प्रताप ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था और गृह मंत्री से सुरक्षा की मांग की थी. यह मामला अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ कि अब तेज प्रताप के पार्टी प्रवक्ता खुद बेऊर जेल पहुंच गए हैं और उन्होंने तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
TejPratap Yadav पर लगा ये गंभीर आरोप
जिस संतोष रेनू यादव का हवाला देते हुए तेज प्रताप ने सुरक्षा की मांग की थी, अब उस संतोष रेनू ने तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा है कि मेरी जान को उनसे खतरा है. मेरा पूरा परिवार सदमे में है. वो मेरी कभी भी हत्या करवा सकते हैं. इतना ही नहीं उनकी पार्टी प्रवक्ता ने तेज प्रताप को लेकर कई खुलासे भी किए है जिसने बिहार की राजनीति में एक अलग ही चर्चा शुरू कर दी है.
संतोष रेनू यादव ने थाने में एक शिकायत भी दी है और बताया कि अगर मैंनेे तेज प्रताप को धमकी दिया तो उसका सबूत दीजिए. संतोष रेनू का यह भी आरोप है कि तेज प्रताप ने सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इस तरह का प्रोपेगेंडा फैलाया है.
अपने ही पार्टी के लोगों के बीच घिरे तेजप्रताप यादव
अभी हाल में ही महुआ के अविनाश यादव ने तेज प्रताप यादव पर मारपीट का आरोप लगाया था, जहां एक बार फिर से अपने ही पार्टी के लोगों के बीच तेज प्रताप यादव घिरते नजर आ रहे हैं. संतोष संतोष रेनू ने यह भी कहा कि अगर मुझे पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है तो मैं पार्टी की बात रखूंगा, मैं पार्टी को डिफेंड करूंगा ना की उनकी गलत गतिविधियों को. हालांकि पूरे मामले की सच्चाई क्या है, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है.
Read Also: Bihar Mahagathbandhan: बिहार में टूट गया महा-गठबंधन, राजद ने कांग्रेस को बताया बोझ








