Khesari Lal Yadav: ‘कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं’, पवन सिंह के बयान पर खेसारी लाल ने किया पलटवार

On: Tuesday, November 4, 2025 2:14 PM
Khesari Lal Yadav

Khesari Lal Yadav On Pawan Singh: राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता. यहां भाई-भाई के दुश्मन हो जाते हैं और दोस्त अपने दोस्त का सगा नहीं रहता. कुछ ऐसा ही हाल भोजपुरी के दो सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच देखने को मिल रहा है.

दोनों के बीच एक समय में काफी अच्छी बॉन्डिंग हुआ करती थी लेकिन जब से खेसारी लाल यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, तब से लगातार देखा जा रहा है कि विपक्ष के कई बड़े नेता जो कभी खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं अब वह उन पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पर इस वक्त खेसारी लाल ने अपने बयान में एक बहुत बड़ी बात कह दी है और पवन सिंह पर तंज कसा है.

Khesari Lal Yadav ने पवन सिंह पर किया पलटवार

आपको बता दें कि पवन सिंह ने अपनी एक जनसभा के दौरान खेसारी लाल यादव पर टिप्पणी की थी जिसका जवाब देते हुए खेसारी लाल ने कहा कि ‘वह मेरे बड़े भाई है. मेरे बारे में उन्होंने हाल ही में कहा कि मैं एक पानी पर नहीं रहता. एक दिन मै कहूंगा कि मैं पवन भैया और दिनेश भैया की वजह से यहां हूं. अगर मैंने उन्हें अपना आदर्श बना लिया है तो इससे वह मेरे कर्म दाता या मेरे भगवान नहीं बन जाते. आप बड़े भाई हैं, लेकिन यह आपके कर्म है जो आपको बड़ा बनाते हैं.

मैं व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता. वो कहते हैं कि मैं एक पानी पर नहीं रहता. मैं इसका जवाब कैसे दूं? इसलिए मैंने उनसे कहा कि कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं. मैं अपने संबंधों को सबसे ज्यादा महत्व देता हूं’.

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि कुछ समय पहले जनसंपर्क के दौरान भरी जनसभा में खेसारी लाल यादव पर तीखी बयान बाजी करते हुए पवन सिंह ने यह कहा था कि वह एक पानी पर नहीं रहते. आज कुछ और बोलते हैं तो कल कुछ और बोलते हैं. इसी बात का जवाब देते हुए खेसारी लाल यादव ने अब पवन सिंह को लेकर यह बड़ी बात कह दी है. आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव बिहार के छपरा से राजद के प्रत्याशी हैं. भले ही इस बार पवन सिंह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं लेकिन इस बार वह एनडीए के लिए जमकर चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं.

Read Also: http://Action On Lalan Singh: मोकामा में चुनाव प्रचार करना ललन सिंह को पड़ा महंगा, चुनाव आयोग ने नोटिस भेजकर 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment