Kolkata Murder Case: कोलकाता (Kolkata Murder Case) में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को महिला जूनियर डॉक्टर के साथ जिस तरह की बर्बर्ता हुई, उसने एक बार फिर से लोगों की जेहन में निर्भया कांड को उजागर कर दिया है. इस घटना के बाद पूरा देश सहमा हुआ है और देश भर के अलग-अलग अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा हड़ताल किया जा रहा है. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जिस मां-बाप की बच्ची के साथ यह घटना हुई, उस मां-बाप को घंटो अपनी बेटी के लाश के पास खड़ा रखा गया.
उनसे सबसे पहले यह झूठ कहा गया कि उनकी बेटी ने सुसाइड की है लेकिन बाद में यह पता चला कि उस लेडी डॉक्टर के साथ रेप हुआ है और फिर उसकी बुरी तरह हत्या कर दी गई. इस पूरे मामले में सिविक वॉलिंटियर संजय राय को अरेस्ट कर लिया गया है. इसके खिलाफ लोग बहुत कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. देशभर में रेजीडेंट डॉक्टर की हड़ताल का असर नजर आया जिस कारण प्रिंसिपल और सुपरिंटेंडेंट को हटा दिया गया है और इस मामले (Kolkata Murder Case) की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.
नहीं दिखाया गया बेटी का चेहरा
जब मृतिका ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता और सहयोगी उसे देखने के लिए अस्पताल आए तो वहां उन्हें 3 घंटे खड़ा किया गया. माता-पिता हाथ जोड़ते रहे कि एक बार बेटी का चेहरा दिखा दो लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उनकी बात नहीं मानी. बाद में जब डॉक्टर के पिता ने जैसे तैसे बेटी की फोटो खींची तो उसमें देखा गया कि उसके मुंह में खून था. उसके चश्मे को बुरी तरह कूचा गया था और शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. सेमिनार हॉल (Kolkata Murder Case) में ही महिला रेजिडेंट डॉक्टर की लाश मिली थी और कुछ समय पहले ही उसने अपने चार कलीग्स के साथ यहां डिनर किया था.
ये है पूरा मामला
यह पूरा मामला (Kolkata Murder Case) 9 अगस्त का बताया जा रहा है जब डिनर करने के बाद सेमिनार हॉल में ही महिला डॉक्टर ने रुकने का फैसला लिया और आरोपी ने मौका देखते हुए रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे बेरहमी से मार दिया. मृतिका के शरीर पर कई चोटों के गंभीर निशान भी पाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले की प्रकृति और यौन पेनिट्रेशन की बात भी कहीं और बताया कि पीड़िता की हत्या गला घोटकर की गई है.
आरोपी ने दो बार उसका गला घोटा था जिसकी मौत सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई है. जिस संजय राय ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है वह शराब पीते हुए अश्लील फिल्में देखने का आदी था. वारदात वाली रात को वह अस्पताल के अंदर कई बार आया और गया.