Kumbh Mela 2025 : पूरे विश्व में लोकप्रिय महाकुंभ मेला जहां कहीं भी लगता है तो यहां लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है. कहा जाता है कि महाकुंभ मेले में जो भी शाही स्नान करता है, उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. साल 2025 में 12 साल बाद इस मेले का आयोजन होने वाला है.
हर बार यह देखा जाता है की कुंभ मेला (Kumbh Mela 2025) भारत की चार पवित्र नदियों और चार तीर्थ स्थान पर आयोजित किया जाता है, जिसमें प्रयागराज, नासिक, हरिद्वार और उज्जैन शामिल है. हालांकि महा कुंभ मेले का आयोजन कहां होगा, यह इस बात से तय होता है कि बृहस्पति देव वृषभ राशि में और सूर्य देव मकर राशि में विराजमान है या नहीं. उनकी स्थिति भी इस चीज के लिए काफी मायने रखती है.
इस दिन लगेगा Kumbh Mela 2025
साल 2025 में कुंभ मेला 13 जनवरी को लगने वाला है जिसकी शुरुआत पाँश पूर्णिमा के दिन से होगी. वहीं इसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के अवसर पर होगा. पूरे 12 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ (Kumbh Mela 2025) का आयोजन हो रहा है. इससे पहले साल 2013 में इसी जगह पर महाकुंभ मेले का आयोजन हुआ था.
आपको बता दे कि जब सूर्य देव मेष राशि और बृहस्पति कुंभ राशि में विराजमान होते हैं तब कुंभ मेला हरिद्वार में और जब बृहस्पति देव वृष राशि में और सूर्य मकर राशि में हो तब कुंभ मेला प्रयागराज में लगता है. वही जब सूर्य और बृहस्पति देव दोनों ही सिंह राशी में विराजमान होते हैं तो कुंभ मेला महाराष्ट्र के नासिक में लगता है. जब बृहस्पति देव सिंह राशि में और सूर्य देव मेष राशि में होते हैं तब कुंभ मेला उज्जैन में लगता है.
शाही स्नान की तिथि
कुंभ मेला 2025 (Kumbh Mela 2025) में अगर शाही स्नान की तिथियां पर चर्चा करें तो 13 जनवरी 2025 को पाँश पूर्णिमा, 14 जनवरी मकर संक्रांति, 29 जनवरी मौनी अमावस्या, 3 फरवरी बसंत पंचमी, 12 फरवरी माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी महाशिवरात्रि के मौके पर शाही स्नान की तिथि है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि जो भी लोग इस मौके पर स्नान करते हैं, उन्हें सभी पापों से मुक्ति मिलती है.
Read Also: Bihar Army Bharti: बिहार में कल होने वाला आर्मी भर्ती रद्द, अब 28 नवंबर को होगी अगली भर्ती
3 thoughts on “Kumbh Mela 2025 : 2025 में इस दिन लगेगा महाकुंभ मेला, नोट कर ले शाही स्नान की डेट”