Lalu- Rabri New Bungalow: बेउर जेल से भी ऊंची है लालू- राबड़ी की नई हवेली, सिक्योरिटी की नो एंट्री

On: Saturday, December 27, 2025 10:17 AM
Lalu- Rabri New Bungalow

Lalu- Rabri New Bungalow: लालू परिवार को जो सरकारी आवास मिला था, उसे वापस लेने की बात कही गई थी, जिसके बाद से लालू परिवार का नया आवास चर्चा में आ गया है. जिस तरह से पटना का 10 सर्कुलर रोड आवास खाली हो रहा है, नए घर की चर्चा और भी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें लालू यादव और राबड़ी देवी के नए घर की तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है.

माना जा रहा है कि बहुत जल्द लालू परिवार पटना के अपने घर में शिफ्ट हो सकते हैं लेकिन हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर पटना की चकाचौंध से इतनी दूर लालू परिवार ने घर क्यों बनाया और यह घर कितना खास है.

Lalu- Rabri New Bungalow: बेउर जेल से भी ऊंची है लालू यादव के नए घर की बाउंड्री

लालू यादव का जो नया घर है वह पटना के 10 सर्कुलर रोड से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर है जो वेस्टर्न स्टाइल की हवेली है. हर तरफ आपको बड़े-बड़े दरवाजे, खिड़कियां और काफी मोटी दिवारे भी दिखेगी. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लालू यादव के नए घर की बाउंड्री बेउर जेल ही नहीं देश के कई बड़े जेलो से भी ऊंची है. बाउंड्री की ऊंचाई 30 फीट से ज्यादा बताई जाती है.

अब यह हवेली पूरी तरह से बनकर तैयार है. दरअसल अभी सिर्फ स्ट्रक्चर तैयार हुआ है फिनिशिंग का अभी पूरा काम बाकी है. लालू यादव का यह नया आलीशान बंगला लगभग तीन बीघा जमीन में बना है. माना जा रहा है कि इसे और भी भव्य रूप देने के लिए आसपास की जमीनों को भी लालू परिवार द्वारा खरीदा जा सकता है.

स्थानीय लोगों की एंट्री बैन

लालू यादव का जो नया घर है वह अंदर से बिल्कुल फार्महाउस की तरह लगता है, जिसमें कई बड़े-बड़े कमरे और हाँल है. ये लगभग 5 साल से बन रहा है जो अब अपने अंतिम चरण में है. अक्सर यहां लालू यादव और राबड़ी देवी निर्माण कार्य देखने आते हैं. आपको बता दें कि लालू यादव की इस नए घर में स्थानीय लोगों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक है.

उनके इजाजत के बगैर कोई भी बाहरी व्यक्ति यहां एंट्री नहीं कर सकता. केवल मजदूर और कारीगर ही प्रवेश कर पाते हैं. 24 घंटे घर की सुरक्षा को लेकर एक कर्मचारी तैनात रहता है जिसे बाहरी या किसी भी स्थानीय लोगों से मिलने जुलने या बातचीत की इजाजत नहीं है.

Read Also: Bihar News: डॉ. (प्रो.) एन.के. झा बने इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बिहार के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment