Lalu Yadav: पारिवारिक कलह के बीच लालू प्रसाद और राबड़ी देवी पहुंचे महुबाग, मीडिया के सवालों से बचते दिखे

On: Monday, November 17, 2025 2:32 PM
Lalu Yadav

Lalu Yadav: परिवार में चल रहे विवाद के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी अचानक महुबाग पहुंचे. राबड़ी आवास से निकलने के दौरान मीडिया वहां मौजूद थी, लेकिन लालू यादव और राबड़ी देवी ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की और उनके सवालों को साफ नजर अंदाज किया.

दरअसल महुबाग में लालू प्रसाद यादव के एक और घर का निर्माण हो रहा है जिसका निरंतर वो निरीक्षण करने वहां पर जाते हैं. रावड़ी आवाज से चुपचाप निकालने के बाद लालू प्रसाद यादव को लेकर यह स्पष्ट कहा जा रहा है कि वह परिवार में चल रहे कलह को लेकर किसी तरह का कोई बयान नहीं देना चाहते, यही वजह है कि वह मीडिया से बचते दिखे.

Lalu Yadav: रोहिणी आचार्य के बयान पर तेजस्वी ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

रोहिणी आचार्य ने जब से सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लालू परिवार और पार्टी से अलग होने की बात कही है, तब से लगातार परिवार में आंतरिक कलह की चर्चा जोरों पर है. रोहिणी ने अपने भाई तेजस्वी यादव पर भी कई बड़े आरोप लगाए हैं जिससे यह साफ समझा जा सकता है कि यह मामला बहुत बड़ा है. हालांकि अपनी बड़ी बहन द्वारा लगाए गए आरोपों पर अभी तक तेजस्वी यादव ने किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Read Also: Bihar Politics: नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, NDA की नई सरकार 20 नवंबर को लेगी शपथ , जानें पूरी अपडेट

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment