Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार पर आरोप तय, कोर्ट ने माना रची गई थी साजिश

On: Friday, January 9, 2026 12:04 PM
Land For Job Scam

Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई के दौरान लालू परिवार पर आरोप तय हो चुके हैं, जिसके बाद अब लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. आपको बता दें कि कोर्ट ने 41 लोगों पर आरोप तय किए हैं जिन पर अब मुकदमा चलाया जाएगा. साथ ही साथ कोर्ट द्वारा 52 लोगों को बरी किया गया है.

इस मामले की सुनवाई को लेकर लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ उनके दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव दिल्ली की राउज रिवेन्यू कोर्ट पहुंचे जिन्हें करारा झटका लगा है. जिन 41 लोगों पर आरोप तय हुए हैं उनके खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13(2) और 13(1)d के तहत आरोप तय किए गए हैं. इस पूरे मामले को लेकर अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी.

Land For Job Scam: सीबीआई ने दायर की है चार्ट शीट

दरअसल इस पूरे मामले को सीबीआई द्वारा दर्ज किया गया है जहां राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विशाल गोग्ने ने यह माना है कि लालू यादव और उनका परिवार एक आपराधिक ग्रुप की तरह काम कर रहा था और उनकी ओर से एक व्यापक साजिश रची गई थी.

आरोप तय करने के साथ जज ने यह पाया कि लालू यादव ने अपनी पत्नी, बेटियों और बेटों के लिए अचल संपत्ति हासिल करने के लिए सरकारी नौकरी को सौदेबाजी के हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की एक व्यापक साजिश रची. मौजूदा सबूत के आधार पर कोर्ट ने यह स्वीकार किया है कि लालू यादव के खिलाफ जो आरोप लगाए गए थे, वह सही है और अब केस का ट्रायल चलेगा जिसमें बहस होगी और इसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा.

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम?

सीबीआई के मुताबिक यह घोटाला 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू प्रसाद यादव केंद्र में रेल मंत्री थे. इस पद पर रहते हुए उन्होंने यह घोटाला किया. लालू के परिवार ने बिहार में 100000 स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन मात्र 26 लाख रुपए में हासिल कर ली.

साथ ही साथ उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई गई. जमीन के बदले मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर जोन में नौकरियां दी गई. उस समय के सर्किल रेट के अनुसार जमीन की कीमत लगभग 4.39 करोड रुपए थी. कम पैसे में जमीन लेने के बाद ज्यादातर केस में जमीन मालिक को कैश में भुगतान किया गया.

Read Also: Patna School Closed: भयंकर ठंड के कारण 11 जनवरी तक पटना के स्कूल बंद, कोल्ड डे का अलर्ट जारी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment