Lalu Yadav Reached Patna: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार पर आरोप तय होने के बाद पहली बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ठंड से बचने के लिए लालू यादव गर्म कपड़े पहने हुए हैं, जिनका नया लुक काफी वायरल हो रहा है. वही आंख के ऑपरेशन के बाद उन्होंने अपनी आंखों पर काला चश्मा लगाया है. पटना पहुंचने के दौरान लालू यादव मीडिया से बचते नजर आए और किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया.
Lalu Yadav: मीसा भारती ने दी प्रतिक्रिया
जैसे ही लालू यादव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, मीडिया वालों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. हालांकि व्हीलचेयर पर बैठे लालू यादव ने एक शब्द भी इस मामले पर कुछ नहीं कहा, लेकिन मीसा भारती से जब पूछा गया कि लैंड फॉर जॉब मामले में परिवार समेत 41 लोगों पर आरोप तय हुआ है. इस पर मीसा भारती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आरोप तय नहीं हुआ है. 29 जनवरी को आरोप तय किया जाएगा.
लालू परिवार के खिलाफ अब चलेगा मुकदमा
आपको बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में लालू यादव के परिवार और अन्य 41 लोगों के खिलाफ आरोप तय किया है, जहां राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव समेत अन्य लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा. शुक्रवार को दिल्ली की अदालत में लालू यादव के दोनों बेटे और मीसा भारती समेत कई अन्य आरोपियों की पेशी हुई थी, लेकिन स्वास्थ्य करणों से लालू यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे. दरअसल बीते दिनों लाले यादव ने दिल्ली में अपने आंखों की सर्जरी कराई थी, जहां 25 दिन बाद वह फिर पटना लौट आए हैं.
Read Also: Nitish Kumar: जिस केसी त्यागी ने नीतीश कुमार के लिए मांगा भारत रत्न, उन्हीं से पार्टी ने किया किनारा








