Encounter In Patna: पटना में बाहुबली रीतलाल यादव के करीबी का एनकाउंटर, ऑपरेशन लंगड़ा के तहत हुआ साल का पहला एनकाउंटर

On: Friday, January 2, 2026 8:35 PM
Encounter In Patna

Encounter In Patna; Manager Ray: पटना एसटीएफ और खगौल पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल रीतलाल यादव के करीबी मैनेजर राय जिन्हें पिछले कई सालों से पुलिस ढूंढ रही थी, शुक्रवार की शाम उस अपराधी से पुलिस की टीम की मुठभेड़ हो गई. दरअसल दोनों ओर से लगभग 6 राउंड गोलियां चलाई गई और मुठभेड़ में अपराधी मैनेजर राय के पैर में गोली लगी, जिसके बाद वह घायल हो गया. घायल अपराधी को पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस पूरी घटना को लेकर पुलिस ने मौके से दो कारतूस और एक कट्टा बरामद किया है.

Encounter In Patna: हत्या और लूट मामले में शामिल था मैनेजर राय

दरअसल ये पूरा मामला खगौल थाना क्षेत्र के खगौल लख के पास का है. 2022 में खगोल के डॉक्टर मोहम्मद अनवर आलम की हत्या के मामले में मैनेजर राय शामिल था. इसके साथ ही रंगदारी और लूट मामले में पुलिस को कई सालों से इसकी तलाश थी. इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गहन जांच की जा रही है.

आपको बता दें कि ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पटना पुलिस ने साल 2026 का नया एनकाउंटर किया है. दीदारगंज का रहने वाला आरोपी मैनेजर राय के खगोल में होने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस ने कार्रवाई शुरू की जहां पटना पुलिस के लिए यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.

25000 का घोषित था इनाम

पुलिस के मुताबिक, यह बताया गया था कि पिछले कई सालों से मैनेजर राय फरार होकर राज्य से बाहर चल रहे थे. मैनेजर राय को लेकर पुलिस ने ₹25000 का इनाम घोषित किया था. इस पूरे मामले को लेकर मैनेजर राय के साथ-साथ उसके साथियों से पुलिस पूछताछ करेगी, तभी आगे की कार्रवाई होगी.

Read Also: Bihar Weather: बिहार में जारी है ठंड का सितम, सात जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment