Maner News : मनेर के गांव में पुलिस ने की छापेमारी, 210 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

On: Thursday, January 9, 2025 12:14 PM
Maner News

Maner News : वैसे तो बिहार में शराब बंदी है पर शराबी तस्करों की वजह से पूरे बिहार में शराब की बिक्री जारी है. इसी बीच एक खबर पटना राजधानी के अंतर्गत मनेर (Maner News) थाना क्षेत्र से आ रही है. जहां पुलिस को मिली एक गुप्त जानकारी के बाद पुलिस ने मनेर थाना अंतर्गत खासपुर गांव के पास शराब को लेकर छापेमारीकी.

210 लीटर शराब हुए बरामद

Maner News

बताया जा रहा है की पुलिस के इस छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने 210 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ-साथ एक ऑटो बरामद किया है. इतना ही नहीं इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान संचित राय के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई है. छापेमारी (Maner News) में बरामद शराब और ऑटो को पुलिस थाने ले आई है. और मामले में गिरफ्तार शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की गई.

कब की गई छापेमारी

इस छापेमारी के दल में मनेर थाना (Maner News) के एडिशनल थाना अध्यक्ष मनोज कुमार और पीएसआई अफसर अली के साथ-साथ जिला पुलिस बल के जवान शामिल रहे. पुलिस से बातचीत में यह पता चला है कि उन्होंने बुधवार की रात करीब 8:25 पर छापेमारी की जिसमें उन्हें शराब को लेकर बड़ी कामयाबी मिली है.

Read Also : Bihar Weather: शीतलहर के लिए तैयार हो जाए बिहारवासी, 10 जनवरी के बाद 4 डिग्री तक गिरेगा पारा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment