Maner News: पटना के मनेर थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक कारोबारी पर बदमाशों ने हमला कर दिया। यह घटना रविवार की रात उसरी छितनावां रोड पर हुई है। जिसमें कारोबारी निशांत कुमार के हाथ में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि निशांत कुमार चोकर और आटा के थोक व्यापारी हैं।
भीड़ देखकर फायरिंग करते हुए भागे हमलावर
वे इस वक्त नौबतपुर और शिवाला इलाके से रूपयों की तगादा करके लौट रहे थे। उनके साथ कार में दो लोग और भी मौजूद थे। वापस लौटने के दरमियान मछुअरी बगीचा के आगे छितनावां रोड पर 4-5 बाइक पर सवार 8-9 बदमाशों ने उनकी (Maner News) कार को घेर लिया।बदमाशों के द्वारा कार के शीशे को पहले तोड़ा गया। फिर हथियार दिखाकर निशांत से रुपयों का बाग छिनने की कोशिश की गई। इस दरमियान कार में सवार लोगों के द्वारा विरोध किया गया। वे लोग शोर मचाने लगे। उन लोगों कि शोर को सुनकर आसपास के लोग के आने की आहट पाकर बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
बदमाशों ने की तीन राउंड फायरिंग
बदमाशों के द्वारा तीन राउंड फायरिंग की गई। जिसमें से एक गोली (Maner News) निशांत कुमार के हाथ को छुती हुई निकल गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल निशांत कुमार को सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन सारी घटनाओं की सूचना कार ड्राइवर विनय ने निशांत के चाचा सूरज कुमार को दी।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोग के आहट की वजह से बदमाश मौके से फरार हो गए। हालांकि लूटपाट की कोशिश नाकाम रही। रूपयों से भरा बैग बदमाशों के हाथ नही लगा है।