एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनी Manu Bhakar, पीएम मोदी ने दी बधाई

पेरिस ओलंपिक 2024 में मंगलवार का दिन भारत के लिए काफी मंगल रहा, जहां शूटर मनु भाकर (Manu Bhakar) ने एक बार फिर से मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है और वह एक ही ओलंपिक गेम्स के सीजन में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है. मंगलवार के दिन मनु और सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया को 16-10 से हराया. इसमे तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल के लिए क्वालीफाई किया. यह ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का दूसरा पदक था. इससे पहले मनु (Manu Bhakar) ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल कंपटीशन में कांस्य पदक जिताया था.

पीएम मोदी ने दी बधाई

आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि स्वतंत्रता के बाद मनु भाकर (Manu Bhakar) एक साथ दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई है. इससे पहले ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीते थे. मनु की इस खास उपलब्धि पर पीएम मोदी ने उन्हें और सरबजीत को बधाई देते हुए गर्व जताया हैं. मनु भाकर (Manu Bhakar) का यह दूसरा ओलंपिक है. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में डेब्यू किया था लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन राउंड के दौरान उनकी पिस्टल खराब हो गई थी जिस कारण वह मेडल नहीं जीत पाई.

इन क्षेत्रों में आज भारत के एथलीट दिखाएंगे कमाल

पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ी कई खेलों में हिस्सा ले रहे हैं जिसमें शूटिंग, हॉकी, आर्चरी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग शामिल है. पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल 16 खेलों में भारतीय एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जहां 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले ओलंपिक में पांच रिजर्व सहित कुल 117 भारतीय एथलीट पदक की तलाश में जुटे हुए हैं. इस वक्त पेरिस ओलंपिक की मेडल टैली में चीन, जापान और कोरिया का दबदबा दिख रहा है.

भारत के लिए ओलंपिक का तीसरा दिन थोड़ा निराशाजनक रहा लेकिन बैडमिंटन जैसे खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. अर्जुन बबूता ने फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन फाइनल में वह टॉप 3 में जगह नहीं बना पाए और उन्हें नंबर चार से संतोष करना पड़ा जिस कारण भारत के हाथ से एक और मेडल निकल गया.

Leave a Comment