इस वक्त देखा जाए तो देश भर में नीट (NEET) पेपर लीक मामले को लेकर घमासान मचा हुआ है, जहां पक्ष विपक्ष में खूब बयान बाजी चल रही है और हर दिन कई नए खुलसे सामने आ रहे हैं. इस मामले में जेई सिकंदर, संजीव मुखिया के बाद अब रवि अत्री का नाम भी सामने आ चुका है. ये वही शख्स है जिसने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक किया था और उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 10 अप्रैल को इस आरोपी को गिरफ्तार भी किया था. रवि अत्री के साथ-साथ 18 आरोपियों के खिलाफ भी यूपी सिपाही भर्ती घोटाले में चार्ज शीट दाखिल की गई थी.
रवि ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है जो (NEET) पेपर लीक कराने के मामले में बहुत बड़ा खिलाड़ी माना जाता है. जब उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पेपर लीक हुआ था, उस वक्त रवि अत्री का साथ राजीव नयन मिश्रा ने दिया था.
NEET पेपर लीक मामले में हुआ खुलासा
आपको बता दे कि एनटीए द्वारा आयोजित नीट (NEET) परीक्षा मामले में अब सारा का सारा कनेक्शन सामने आ चुका है. आप इस तरह से सीधा समझ सकते हैं कि यूपी कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक का जो मुख्य आरोपी रवि अत्री है, उसका बिहार के संजीव मुखिया और अतुल वत्स के साथ संबंध है. रवि अत्री और संजीव मुखिया का बेटा डॉक्टर शिव कुमार एक साथ पढ़ाई कर चुके हैं.
संजीव मुखिया का बेटा बीपीएससी टीचर परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में पहले से ही जेल में बंद है. जब रवि अत्री से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 12वीं पास कर मेडिकल की तैयारी के लिए कोटा गया था. उसके बाद से ही वह पेपर लीक कराने वाले माफियाओं के संपर्क में आ गया. इसके इससे पहले वह पीएमटी पेपर लीक मामले में जेल जा चुका है.
तेज हो चुकी है छापेमारी
अभी फिलहाल संजीव मुखिया फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. पटना, नालंदा, गया, नवादा जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही साथ संजीव मुखिया के पैतृक गांव में भी पुलिस की दबिश है. कोर्ट से प्रक्रिया पूरी करने के बाद संजीव मुखिया के खिलाफ इश्तिहार और कुर्की जब्ति की प्रक्रिया भी पुलिस करेगी. इतना ही नहीं झारखंड के देवघर से 5 और रांची से दो लोग को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी को बिहार पुलिस ने हिरासत में लिया है और पटना ले गई है जहां इस मामले (NEET) में आगे की जांच चल रही है और अभी उम्मीद है कि कई और आरोपी सामने आ सकते हैं.