कोरोना के बाद आ चुका है Monkeypox ,भारत में अलर्ट जारी

Monkeypox Virus: कोरोना महामारी से अभी पूरी दुनिया उबरी भी नहीं है कि एक नई चुनौती दुनिया भर में सामने आ गई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हरकंप मच गया है. इतना ही नहीं इस नई बीमारी के दस्तक देने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी को ग्लोबल हेल्थ एमरजेंसी घोषित कर दिया है. हम मंकीपाँक्स (Monkeypox) की बात कर रहे हैं जिस वायरस ने अब धीरे-धीरे एशिया में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं.

इतना ही नहीं पाकिस्तान में जब से इस वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई है उसके बाद भारत सहित दुनिया भर में कोहराम मचा हुआ है. पाकिस्तान में जो पहले मामले की पुष्टि हुई है वह संक्रमित व्यक्ति किसी खाड़ी देश से लौटा था, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किस वेरिएंट की पुष्टि हुई है.

इस कारण फैलता है Monkeypox वायरस

इस मंकीपाँक्स (Monkeypox) के फैलने के बाद अब हर कोई सावधानी बरत रहा है. दरअसल यह एक संक्रामक बीमारी है जो चूहा और अन्य जानवरों से मनुष्य में फैलती है. इस बीमारी में सिर दर्द, मसल्स में दर्द, बुखार त्वचा पर चकत्ते और सूजी हुई लसीका ग्रंथियां जैसे लक्षण नजर आते हैं. ज्यादातर मामलों में यह देखा जाता है की बीमारी अपने आप ही ठीक हो जाती है लेकिन कुछ मामलों में जब यह गंभीर रूप धारण करती है तो उस स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी हो जाता है.

इस बीमारी में लक्षण नजर आने पर अपने आप को दूसरों से दूर रखकर मास्क पहनना जरूरी होता है. साथ ही साथ संक्रमित व्यक्ति के कपड़े और बिस्तर से कोसो दूर रहना चाहिए.

भारत में अलर्ट जारी

एशियाई देशों में मंकी पॉक्स (Monkeypox) बीमारी के फैलने के बाद अलर्ट जारी हो गया है और भारत सरकार के साथ स्वास्थ्य विभाग भी सख्त हो चुकी है. भारत के तमिलनाडु राज्य में एयरपोर्ट और पोर्ट हेल्थ अधिकारियों को अलर्ट पर रख दिया है. यात्रियों की जांच और स्क्रीनिंग की जा रही है. खास तौर पर उन यात्रियों की जांच की जा रही है जो अफ्रीका या अन्य प्रभावित देशों से आए हैं. ऐसे में बाकी के राज्यों में भी अब प्रशासन को अलर्ट होना पड़ेगा, ताकि कोरोना जैसी फिर कोई महामारी हमारे देश में दस्तक ना दे क्योंकि अभी भी हमारा देश इस महामारी से पूरी तरह उबर नहीं पाया है.

Leave a Comment