चेन्नई सुपर किंग के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर यह काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है कि आईपीएल 2025 में वह खेलेंगे या नहीं. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि यह इसी बात पर निर्भर करेगा कि उनकी फिटनेस किस तरह की होती है. पिछले सीजन उन्होंने कप्तानी छोड़कर ऋतुराज गायकवाड को नया कप्तान बनाया.
ऐसे में अब हर कोई जानना चाहता है कि आईपीएल 2025 में धोनी खेलेंगे या नहीं. इसके लिए धोनी (MS Dhoni) ने एक बहुत बड़ी शर्त रखी है और उन्होंने कहा है कि आईपीएल का अगला सीजन वह तभी खेलेंगे जब एक खास नियम नीलामी से पहले लागू हो जाएगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी की यह खास डिमांड फ्रेंचाइजी द्वारा मानी जाती है या नही.
MS Dhoni ने रखी ये शर्त
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का कहना है कि 6 खिलाड़ी रिटेन किए जाने के नियम को लागू अगर किया जाता है, तभी वह आईपीएल 2025 में खेलेंगे. आपको बता दे कि चार रिटेंशन अगर होगा तो चेन्नई की टीम ऋतुराज गायकवाड, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे और मथिशा पथिराना को रिटेन कर सकती है. हालांकि अगर फ्रेंचाइजी को इससे ज्यादा रिटेंशन की अनुमति मिली तो फिर धोनी (MS Dhoni) पांचवे या छठे रिटेंशन के तौर पर टीम में आ सकते हैं. इसे लेकर 31 जुलाई को मीटिंग होगी, क्योंकि कुछ टीमें सात रिटेंशन करना चाहती है, जिसे लेकर सब कुछ उस दिन क्लियर हो जाएगा.
हर सीजन MS Dhoni को लेकर होती है चर्चा
जब भी आईपीएल का एक सीजन खत्म होता है तो चेन्नई के फैंस के मन में यही सवाल होता है कि अब धोनी अगला सीजन खेलेंगे या नहीं. उन्होंने अपनी कप्तानी में पांच बार चेन्नई को आईपीएल का खिताब जीताया लेकिन अब उनकी उम्र 40 साल की ज्यादा हो चुकी है. इसीलिए जब-जब आईपीएल का सीजन आता है तो उनके रिटायरमेंट की चर्चा भी तेजी से होने लगती है.
आईपीएल 2024 में यह देखा गया था कि कप्तानी छोड़ने के साथ ही उन्होंने काफी कम बल्लेबाजी की और जब जरूरत भी पड़ी तो उन्होंने निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी करना सही समझा. इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल रिटेंशन को लेकर बीसीसीआई और आईपीएल टीमों के बीच बात चल रही है क्योंकि कई सारी टीम ऐसी है जो चाहती है कि आईपीएल में रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा हो.