Mumbai Rains: देश की आर्थिक राजधानी कहीं जाने वाली मुंबई जो कि कई लोगों के लिए सपनों की नगरी होती है, इस वक्त उसका हाल पहली बारिश ने बेहाल कर दिया है. मुंबई में बारिश लोगों के लिए अब सुकून नहीं बल्कि आफत बन चुकी है जहां हर तरफ सड़के डूब गई है और यह हर दिन पर दिन भयानक होते जा रहे हैं. यही वजह है की मौसम विभाग ने यहां सबसे बड़ा अलर्ट यानी रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
यह चेतावनी खास तौर पर ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी में जारी की गई है जिसके तहत स्कूल, कॉलेज और ऑफिस को भी बंद कर दिया गया है. साथ ही साथ कई लोगों को आवा गमन में भी काफी परेशानी हो रही है. लोकल लाइन पर रेलवे सर्विस भी इस वजह से बंद हो चुकी है. लोकल जगह पर दूर तक लबालब पानी भरा हुआ है और अगले दो दिनों तक भी मौसम विभाग ने मुंबई (Mumbai Rains) में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
बारिश में डूबी मुंबई
आपको बता दे की भारी बारिश के कारण मुंबई (Mumbai Rains) के कई इलाकों में इस वक्त जल भराव हो चुका है. कई सड़कों पर तो घुटने तक से भी ज्यादा पानी जम गया है जो गाड़ियां पानी में फंसी है, वह अभी तक फंसी हुई है. आपको बता दे कि सोमवार को देर रात 1:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 के बीच कई स्थानों पर 300 मिली मीटर से भी ज्यादा की बारिश देखी गई है.
बारिश और जल भराव की वजह से केवल ट्रेनों पर ही नहीं बल्कि कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हुए हैं, जिन्हें रद्द करना पड़ा है लेकिन केवल यह पहली बार नहीं है हर बार बारिश की वजह से मुंबई (Mumbai Rains) का यही हाल होता है
हर साल होता यही हाल
यह सोचने वाली बात है कि आखिर हर साल मुंबई (Mumbai Rains) का यह हाल क्यों होता है. मुंबई में ड्रेनेज एक सबसे बड़ी समस्या है जहां बारिश की वजह से जल भराव होता है और पानी शहर से बाहर नहीं निकल पाता. इसके अलावा समुद्र लेवल से नीचे ट्रेन की पटरी का होना यह बहुत बड़ा कारण है कि जब भी बारिश होती है तो यह पानी में डूब जाती है. नालियों का भर जाना, मरम्मत कार्य न होना यह ऐसे कई कारण है जिस वजह से मुंबई के लोगों का यह हाल होता है.
शहर में कूड़े में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक होता है जिसमें पॉलिथीन के शामिल होने से नालियां जाम हो जाती है. मुंबई में लोग मनचाही जगह पर कूडा़ फेंक देते हैं. कई जगह पर इस वजह से जल भराव भी हो जाता है.