Murder In Patna: पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने महिला को मारी गोली, संपत्ति से जुड़ा है मामला

Murder In Patna: राजधानी पटना में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जहां हर दिन ऐसी- ऐसी घटना सामने आ रही है जो लोगों को पूरी तरह से सोचने पर मजबूर कर दे रही है. मंगलवार को दिनदहाड़े पटना के इलाही बाग में घर में घुसकर अपराधियों ने एक महिला को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. आपको बता दे कि इस घटना के बाद भी अपराधियों के मन में जरा भी खौफ नहीं आया और वह मोटरसाइकिल से हथियार लहराते हुए आराम से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इस घटना (Murder In Patna) की सूचना गोपालपुर थाने को दी, जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की.

इस वजह से हुई हत्या

फिलहाल पुलिस डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम के माध्यम से इस मामले (Murder In Patna) को सुलझाने की कोशिश कर रही है. घटनास्थल से पुलिस को गोली के दो खोखे भी बरामद हुए हैं और यह मामला संपत्ति विवाद का माना जा रहा है, क्योंकि पटना (Murder In Patna) के गोपालपुर थाना के इलाही बाग में 60 वर्ष की मनोरमा देवी अकेले रहती थी और बाकी के पांच फ्लैट में किराएदार रहा करते थे.

मनोरमा देवी का एक बेटा संजय कुमार जो की 35 वर्ष का है वह अपनी मां के साथ नहीं रहता था. फुलवारी शरीफ में वह अपनी पुरानी प्रॉपर्टी में रहता था. आसपास के लोगों से ही पता चला है कि मनोरमा देवी की तरह ही उनके पति की भी हत्या चार साल पहले कर दी गई थी. उसके बाद संजय कुमार ने अपनी मां को घर से निकाल दिया था, जिस कारण वह इलाही बाग में अलग रहती थी.

संपत्ति विवाद में चली गई जान

पटना (Murder In Patna) में हुई इस हत्या के बाद यह भी बात सामने आ रही है कि इलाही बाग में रहने वाली मनोरमा देवी अपनी प्रॉपर्टी को बेटी का नाम लिखना चाह रही थी जिसे लेकर मां और बेटे के बीच में विवाद हुआ करता था. इन दोनों पहलुओं को जोड़कर भी पुलिस इस हत्या को देख रही है. हालांकि इस मामले में मनोरमा देवी के पुत्र संजय से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन वह मौजूद नहीं थे. पुलिस जांच कर रही है लेकिन हथियारों का पता नहीं चल पाया है.

Leave a Comment