प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने तीसरे कार्यकाल के लिए काफी उत्साहित है और उससे भी ज्यादा उत्साहित भारत की यह जनता है जिन्होंने एक बार फिर से मोदी सरकार को चुनकर इतिहास रच दिया है. पिछले 10 सालों से नरेंद्र मोदी ने देश के लिए जो काम किया है, यह उसी का प्यार और अपनापन है कि जनता ने एक बार फिर से उन्हें जीताया है, जहां तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 8 जून को शपथ लेंगे जिसमें कई पड़ोसी देश को भी न्योता दिया जा चुका है और सभी ने मोदी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है जो 8 जून को इस समारोह में शिरकत करने वाले हैं.
इन देशों को मिला है न्योता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपनी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को आमंत्रित किया है और यह दोनों ही इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए हामी भर चुके हैं. इसके अलावा नेपाल, मॉरीशस, भूटान के दिग्गज नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. आपको बता दे कि एनडीए की तीसरी बार जीत के बाद मोदी को सोशल मीडिया पर कई बड़े नेताओं से खूब बधाइयां मिली और उन्हें तीसरे कार्यकाल के लिए लोगों ने शुभकामनाएं दी. आपको बता दे कि इससे पहले 4 जून को नरेंद्र मोदी ने 18वें लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जब तक वह शपथ ग्रहण नहीं कर लेते हैं, तब तक वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे.
भारत का बढा़ है सम्मान
इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि पिछले कुछ सालों में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दुनिया का एक जाना माना चेहरा बन गए हैं, जो अब भारत को दुनिया के सामने बड़ी ही गर्व और सम्मान के साथ रखते हैं. इससे पहले जब 2014 में पीएम मोदी ने शपथ लिया था तब भी उन्होंने मॉरीशस किर्गिस्तान के साथ-साथ सभी बिम्सटेक देश को आमंत्रित किया था, जहां इस बार भी इन नेताओं के आने के बाद इस दिन की रौनक और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. इस बार के लोकसभा चुनाव की अगर चर्चा करें तो पार्टी को 290 से अधिक सीटें मिली है, जहां एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है और भारत की जनता इस ऐतिहासिक पल की साक्षी होगी.