Nepal Bus Accident: UP से लोगों को काठमांडू ले जा रही बस खाई में गिरी, 14 भारतीयों की मौत

Nepal Bus Accident: नेपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां 14 भारतीय लोगों की ... Read more

On: Friday, August 23, 2024 2:30 PM
Nepal Bus Accident

Nepal Bus Accident: नेपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां 14 भारतीय लोगों की मौत हो गई और इसमें 16 से भी ज्यादा लोग घायल बताए गये है. दरअसल नेपाल के तनाहुन जिले में एक बस नदी में गिर गई जिस कारण यह हादसा हुआ. इस बस में 42 भारतीय सवार थे, जो पोखरा से काठमांडू (Kathmandu) जा रहे थे. बताया गया है कि उत्तर प्रदेश एफटी 7623 नंबर वाली बस के साथ यह हादसा हुआ है.

दुर्घटना के बाद देखा गया कि बस का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से फटा हुआ है और मलबा नदी के पास पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. इस घटना (Nepal Bus Accident) के तुरंत बाद 45 पुलिस कर्मियों की एक टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंची जिसके बाद बचाव अभियान जारी है.

अभी भी कई लोग हैं लापता

इस घटना (Nepal Bus Accident) के बाद अभी तक 15 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि कई लोगों का अभी भी पता नहीं चल पाया है. बस में सवार सभी यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले थे और बस का ड्राइवर गोरखपुर का रहने वाला था. हादसे में उसकी भी मौत हो गई. चारु नाम के एक व्यक्ति ने गोरखपुर शहर में बबीना होटल के बगल में स्थित केसरवानी ट्रेवल्स से बस को बुक किया था. महाराष्ट्र के सभी यात्री इलाहाबाद से बस में सवार हुए थे.

सभी यात्रियों ने पहले चित्रकूट का दौरा किया फिर वहां से गोरखपुर होते हुए नेपाल जाने का प्लान था. कुल 3 बस बुक कराई गई थी. पर्यटकों के दल में कुल 110 लोग थे, जिस बस की दुर्घटना हुई है वह 45 सीट की है जिसमें 42 यात्री सवार थे.

घायल लोगों का चल रहा इलाज

काठमांडू (Nepal Bus Accident) में हुई इस दुर्घटना के बाद पुलिस द्वारा यह बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह 11:30 बजे यह घटना हुई. पोखरा नेपाल का एक टूरिस्ट प्लेस है जहां हर दिन काफी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं. मार्सयागंडी नदी में गिरी यह बस के साथ यह हादसा भारी बारिश के बीच मध्य नेपाल में मदन आश्रित राजमार्ग पर हुआ.

इनमें से एक बस काठमांडू से रोतहट के गौर जा रही थी जबकि दूसरी बीरगंज से काठमांडू (Nepal Bus Accident) जा रहा था. बचाव कार्य के दौरान कई यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है जो अभी घायल है और इलाज के लिए उन्हें स्थानीय अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल यूपी के रिलीफ कमिश्नर द्वारा कहा गया है कि इस मामले को लेकर नेपाल से संपर्क में है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment