UGC -NET की नई तारीखों का हुआ एलान, 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच ऑनलाइन होगा एग्जाम

UGC -NET New Exam Date: एनटीए के द्वारा यूजीसी नेट (UGC -NET) परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है जहां 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच ऑनलाइन मोड में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसी महीने 18 तारीख को यूजीसी नेट (UGC -NET) की परीक्षा के पेपर लीक का संकेत मिला था, जिसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने इस परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया.

अब एनटीए द्वारा परीक्षा की नई तारीख का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसमें तीन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की गई है. एनटीए द्वारा जो घोषणा हुई है उसमें NCET 2024, Joint CSIR-UGC NET और UGC NET June 2024 Cycle* की तारीखों का ऐलान किया गया है. ये सभी परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएंगी.

UGC -NET मामले में CBI कर रही जांच

फिलहाल नीट परीक्षा पेपर लीक (UGC -NET) मामले को लेकर सीबीआई को जांच सौंपी गई है. 18 जून को देश के कई शहरों में नीट की परीक्षा का आयोजन हुआ था जहां नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा दो शिफ्ट में ओएमआर मोड में आयोजित की थी. इसके बाद परीक्षा में गड़बड़ी की जानकारी सामने आई जो 2024 में देश भर के 317 शहरों में 1205 परीक्षा केद्रो पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 11 लाख 21225 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. एनटीए ने एक ही दिन में सभी 83 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की थी.

यहां चेक कर सकते हैं सारी जानकारी

आप इस मामले में अधिक जानकारी एनटीए एक्जाम कैलेंडर exams.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आपको बता दे कि जूनियर रिसर्च फैलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए यूजीसी नेट (UGC -NET) को 18 जून को परीक्षा आयोजित होने के 1 दिन बाद परीक्षा की अखंडता से समझौता की आशंका के कारण परीक्षा रद्द करना पड़ा.

यूजीसी नेट (UGC -NET) के अलावा एनटीए द्वारा स्नातक मेडिकल प्रवेश के लिए आयोजित नीट यूजी पेपर लीक और अनियमितताओं के आरोपी के घेरे में है. आपको बता दे की नई एग्जाम डेट आने के बाद यह उन कैंडिडेट के लिए अच्छा मौका हो सकता है जिनका पूर्व में हुआ टेस्ट खराब रहा था. उनके पास अब इस परीक्षा को पास करने का अच्छा मौका है, जो अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट देने की कोशिश करें और सकारात्मक रहे.

Leave a Comment