New Year Scam: नए साल की बधाई के पीछे छुपा है साइबर खतरा, आपका एक क्लिक बना सकता है कंगाल

On: Tuesday, December 30, 2025 10:31 PM
New Year Scam

New Year Scam: नए साल की शुरुआत होने के साथ ही लोग सोशल मीडिया पर एक दूसरे को बधाई देते हैं. साथ ही कई तरह के स्पेशल विश के माध्यम से लोग मैसेज, वीडियो कॉल करके अपने नए वर्ष को खास बनाते हैं, लेकिन अगर आप नए साल में सावधान नहीं रहेंगे तो आप एक बहुत बड़े साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं, जो आपको कंगाल भी बना सकता है.

पटना के साइबर डीएसपी नीतिश चंद दरिया द्वारा लोगों को इसी तरह की साइबर ठगी से बचाने को लेकर आगाह किया गया है. वरना आपका एक क्लिक आपको बहुत बड़ी मुश्किल में डाल सकता है.

New Year Scam: नए साल में साइबर ठगी से बचे

साइबर डीएसपी द्वारा यह बताया गया कि नए साल से पहले साइबर ठगो ने लोगों की भावनाओं से खेलने का प्लान बनाया है. नए साल पर लोगों के पास उनके कई करीबी दोस्त और परिवारजन नए वर्ष की शुभकामना के लिए मैसेज भेजते हैं, जिस पर लोग बिना सोचे समझे लिंक या यूपी के फाइल पर क्लिक कर देते हैं, लेकिन इस साल हैकर्स ने इसी के माध्यम से आपके मोबाइल को हैक करने का प्लान किया है.

दरअसल आपकी एक क्लिक मोबाइल को हैक करने के लिए काफी होती है, जिसके बाद आपके बैंकिंग संबंधित जानकारी यूपीआई, ओटीपी और सभी निजी जानकारी तक उनकी पहुंच हो जाती है. नए वर्ष में लोगों के पास इतने ज्यादा मैसेज होते हैं कि वह बिना सोचे समझे जल्दी-जल्दी मैसेज खोलने लगते हैं और इसी जल्दबाजी का फायदा साइबर अपराधी को मिल जाता है.

एक क्लिक में हो सकते हैं कंगाल

नए साल में अगर आपके मोबाइल पर भी कोई एपीके फाइल आती है या फिर किसी तरह की कोई अनजान लिंक है तो उसे तुरंत डिलीट करें. किसी भी फाइल को डाउनलोड करने से पहले उस पर विचार करें. साथ ही साथ मोबाइल में एंटीवायरस और सिक्योरिटी अपडेट जरूर चालू रखें. अपने आसपास और अपने से जुड़े दोस्तों को इस बारे में जरूर जानकारी दें ताकि उनके साथ भी किसी तरह की धोखाधड़ी न हो. अगर आप जरा सी समझदारी और सतर्कता दिखाएंगे तो आप अपने आप को साइबर ठगी से बचा सकते हैं.

Read Also: TejPratap Yadav: बुरी फंसे तेजप्रताप यादव, पार्टी के प्रवक्ता ने हत्या को लेकर लगाए गंभीर आरोप

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment