Nitin Nabin: पटना साहिब पहुंचे नितिन नबीन, तख्त श्री हरमंदिर जी में टेका मत्था

On: Wednesday, December 24, 2025 7:40 PM
Nitin Nabin In Patna Sahib

Nitin Nabin In Patna Sahib: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन इस वक्त दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं, जहां पहले दिन रोड शो के बाद दूसरे दिन उन्होंने बांस घाट के काली मंदिर में पूजा अर्चना की और अब वह पटना साहिब पहुंच चुके हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने तख्त श्री हरमंदिर जी में मत्था टेका.

इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद, विधायक रत्नेश कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल, पटना की मेयर सीता साहू और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहे. इन सभी नेताओं ने गुरु गोविंद सिंह के दरबार में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया. वही नितिन नबीन को गुरुद्वारा प्रबंधक द्वारा उपहार के रूप में शिरोपा भी भेंट किया गया.

गुरुद्वारे में पहुंचकर क्या बोले Nitin Nabin?

तख्त श्री हरमंदिर साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष पहुंचने के बाद नितिन नबीन ने कहा- पटना साहिब केवल सिक्ख समाज ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए आस्था और प्रेरणा का केंद्र है. यह पावन भूमि सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली है, जहां जाकर हर व्यक्ति को आत्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति होती है’.

इससे पहले जब पटना में नितिन नबीन पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए एक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया. जब से नितिन नबीन को यह भूमिका सौंपी गई है इसके बाद से ही यह कहा जा रहा है कि बिहार के नेता को पहली बार भाजपा में अब तक की सबसे बड़ी संगठनात्मक कुर्सी मिली है, जिससे राज्य के राजनीति में भाजपा की भूमिका और प्रभाव दोनों के मजबूत होने के संकेत मिल रहे हैं.

Read Also: Patna Prakash Parv: पटना साहिब में शुरू हुई प्रकाश पर्व की तैयारी, मुफ्त बस की रहेगी सुविधा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment