Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में जरूर सीट शेयरिंग हो चुकी है, लेकिन उसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी भी नाराज दिख रहे हैं, जिनके बाद एनडीए के नेताओं के बीच खौफ बना है. एनडीए में चिराग पासवान को सीट शेयरिंग के दौरान काफी महत्व दिया गया जिससे ऐसा लग रहा है कि जनता दल यूनाइटेड असंतुष्ट हैं. इसके बाद से ही एक बार फिर नीतीश कुमार के पलटी मारने की चर्चा तेजी से उठने लगी है.
फिर पलटी मार सकते हैं Nitish Kumar?
जब भी बिहार में चुनाव होता है तो नीतीश कुमार अहम भूमिका निभाते नजर आते हैं. इस बार सीट शेयरिंग में जदयू और भाजपा 101-101 की बराबर सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके बाद से यह कहा जा रहा था कि अब जदयू बड़े भाई की भूमिका में नहीं है. बिहार के सियासत का ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.
मुख्यमंत्री का पुराना अंदाज हर कोई जानता है कि वह कभी भी सहयोगी दल के दबाव में नहीं आते हैं। वह कब क्या फैसला लेंगे, इस बारे में किसी को नहीं पता चलता. पिछले कुछ सालों में बार-बार उन्हें गठबंधन तोड़ते हुए देखा गया और बीजेपी का दामन छोड़कर आरजेडी का साथ उन्होंने थामा. कई बार आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने का भी उनका पुराना खेल काफी चर्चा में है जो एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है.
एनडीए का दावा पार्टी में सब है ठीक
नीतीश कुमार द्वारा एनडीए से नाराज चलने की खबरों के बीच गठबंधन के कई बड़े नेता सामने आकर इस पर चर्चा करते नजर आए और यह दावा कर रहे हैं कि पार्टी में सब कुछ ठीक है, किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है. हालांकि जिस तरह जदयू की परंपरागत सीटों को बदले गए हैं, उससे कहीं ना कहीं नीतीश कुमार की भावना आहत जरूर हुई है.
यही वजह है कि उन्होंने पार्टी के नेताओं की बड़ी बैठक बुला ली है. इस बैठक में संजय झा, ललन सिंह, विजय चौधरी जैसे कई बड़े नेता मौजूद होंगे और इसके बाद क्या फैसला होता है, इस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है.
Read Also: Bihar Election: शाम को मिला सिंबल रात को ले लिया वापस, लालू यादव पर नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप