Nitish Kumar In Delhi: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सीएम नीतीश कुमार काफी चर्चा में छाए हुए हैं, जहां वह पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ मिलकर आगे की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में देखा जाए तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करेंगे.
माना जा रहा है कि इस बैठक में कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हो सकती है और बिहार के लिए आने वाले समय में यह बैठक काफी अहम होने वाली है, क्योंकि बिहार चुनाव जीतने के बाद यह मुख्यमंत्री का पहला दिल्ली का दौरा है. इसलिए इसे राजनीतिक दृष्टि से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Nitish Kumar: काफी महत्वपूर्ण है सीएम नीतीश की दिल्ली यात्रा
बिहार चुनाव के बाद नीतीश कुमार का यह दौरा काफी ज्यादा अहम है जहां पीएम और गृह मंत्री के साथ उनकी यह मुलाकात बिहार में भाजपा और जदयू के भविष्य के गठबंधन और कैबिनेट विस्तार के मुद्दों पर केंद्रित हो सकती है. हाल ही में भाजपा में बहुत बड़ा बदलाव देखा गया जहां बिहार के विधायक नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इतना ही नहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को भी बदल दिया गया है. इन दोनों बदलाव के बाद माना जा रहा है कि सीएम नीतीश की ये दिल्ली यात्रा काफी अहम होगी.
जदयू-भाजपा गठबंधन पर होगी चर्चा
चुनाव के बाद यह पहला मौका है, जब नीतीश कुमार और भाजपा के कई बड़े नेता आमने-सामने होंगे. हालांकि अभी तक नीतीश कुमार के इस यात्रा को लेकर नेता कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कह रहे हैं. उनकी चुप्पी बता रही है कि बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है.
इस बैठक के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि किन नेताओं को कैबिनेट में जगह दी जाएगी. सीएम नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा को भले ही स्वास्थ्य कारणों से जोड़ा जा रहा है लेकिन यह भाजपा और गठबंधन जदयू की गठबंधन की भविष्य तय कर सकते हैं.








