Nitish Kumar ने पत्रकारों के सामने जोड़ा हाथ, कहा- हमारी ये बात जरूर छापे

78वीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने झंडा फहराने के बाद बिहार में सुशासन और कानून व्यवस्था पर चर्चा की. साथ ही साथ उन्होंने लालू यादव पर भी जमकर निशाना साधा. इसी दौरान नीतीश कुमार मीडिया के सामने हाथ जोड़ते नजर आए और उन्होंने मीडिया के लोगों से खास अपील करते हुए अपनी बात को छापने का आग्रह किया.

आपको बता दे कि झंडा फहराने के दौरान अपने भाषण में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने युवाओं को 10 लाख की जगह 12 लाख तक नौकरी देने की बात कही है और साथ ही साथ उन्होंने अपराध और बिहार में सुशासन व्यवस्था पर निरंतर काम करने का दावा भी किया है.

Nitish Kumar ने कही ये बात

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने भाषण के दौरान अचानक पत्रकारों के सामने हाथ जोड़कर विनती करना शुरू कर दिया और कहा कि कृपया करके पुरानी बात को भी जरा जरूर लिखें. हमसे अगर नाराज है तो हम क्या कहेंगे, हम तो काम करते हैं लेकिन हम आप लोग के प्रति नाराज नहीं है.

हम सब दिन आप लोगों की इज्जत करते रहेंगे. हम कभी किसी के खिलाफ नहीं बोलते हैं तो हम आग्रह करते हैं कि पहले क्या था और अब क्या किया गया है. इस बात को जरूर छापे. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने यह भी कहा कि हम शुरू से अपना काम कर रहे थे. बीच में अगर हमारे साथ कोई आया तो उसने इधर-उधर कर दिया.

परिवारवाद पर किया पलटवार

अपने भाषण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस परिवार ने केवल अपने ही लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है. अपनी जगह पर पत्नी, बेटा, बेटी सबको राजनीति में लाकर खड़ा कर दिया. वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा यह सब काम नहीं है. आपको बता दे कि अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है जिससे पहले सुगबुगाहट तेज हो चुकी है और अब बिहार में पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. दोनों एक दूसरे पर निशाना करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते है.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर