Nitish Kumar: एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाराज होने की खबर सामने आ रही है, जिसे लेकर बिहार की सियासत ने एक नया मोड़ पकड़ लिया है. इतना ही नहीं नीतीश कुमार की नाराजगी से अब यह साफ झलक रहा है कि एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है. नीतीश कुमार को मनाने के लिए पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बातचीत भी की.
Nitish Kumar को कमजोर करने की हो रही साजिश
सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार ने अपने ही पार्टी के कई नेताओं को सीट शेयरिंग को लेकर कठघरे में खड़ा किया है, जहां अब पूरे मामले को सुलझाने की कोशिश में पार्टी जुटी हुई है. जदयू के नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने इस वक्त इस पूरे मामले पर जो बयान दिया है, उससे एक नई चर्चा शुरू हो गई है.
उन्होंने कहा सीएम नीतीश ने जो रुख अपनाया है उन्हें यह कदम पहले उठना चाहिए था. उन्होंने जिन लोगों को जिम्मेदारी दी थी उन्होंने सही काम नहीं किया. इतना ही नहीं जयकुमार सिंह ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को कमजोर बनाने की साजिश रची जा रही है.
Read Also: Maithili Thakur In BJP: बीजेपी में शामिल हुई मैथिली ठाकुर, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव