Nitish Kumar Networth: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 20 साल से बिहार के सत्ता में कायम है, जिन्होंने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. एनडीए के नेतृत्व में बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बन चुकी है, जिन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है जिसके आसपास भारत का कोई भी दूसरा नेता नहीं है. 2005 से ही वह बिहार के सीएम है.
2014 में लगभग 1 साल के लिए जीतन राम मांझी को उन्होंने कुर्सी जरूर सौंपी थी, लेकिन फिर बिहार की कुर्सी पर कायम हो गए. यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि सादगी में जीने वाले नीतीश कुमार के पास संपत्ति के नाम पर बस कुछ गिनी चुनी चीज है, जिसके भरोसे वह अपनी जिंदगी बिता रहे हैं.
Nitish Kumar के पास पटना में नहीं है कोई घर
नीतीश कुमार के अगर संपत्ति की बात करें तो उनके पास संपत्ति के नाम पर कोई लंबी चौड़ी लिस्ट नहीं बल्कि कुछ गिनी चुनी चीज हैं. 2024 के विधान परिषद चुनाव के दौरान उन्होंने जो हलफनामा दिया था, उसके मुताबिक यह बताया जा रहा है कि उनकी कुल संपत्ति एक करोड़ 64 लाख 82719 रुपए है, जिसमें से ₹21000 नगद 60811 रुपए अलग-अलग बैंकों में जमा है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 13 गाय और 10 बछड़े हैं. गाड़ियों के नाम पर उनके पास बस एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार है. बिहार की राजधानी पटना में उनके पास अपना कोई घर नहीं है. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के द्वारका इलाके में एक फ्लैट खरीदा है, जो उन्होंने 2004 में खरीदा था.
सादगी के शौकीन है सीएम नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भले ही बिहार के मुखिया के रूप में पहचाने जाते हैं, लेकिन इससे पहले वह एक विधायक, सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. पहले और अभी के नीतीश कुमार में एक ही समानता है कि उनके जीवन शैली में कभी कोई दिखावट नजर नहीं आया. वह पहले भी उतनी ही सादगी के साथ रहते हैं, जितनी सादगी के लिए आज वह पहचाने जाते हैं.
उनकी सबसे खास बात यह है कि उन्होंने परिवारवाद से भी खुद को दूर रखा है. 20 साल से बिहार की सत्ता में राज कर रहे नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है. ना ही उन्होंने अपने बेटे प्रशांत को राजनीति में लाने का विचार किया है। शायद नीतीश कुमार की यही बात बिहार की जनता को काफी पसंद आती है.









10 वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर अपने आदर्श को दिल से बधाई!