Nitish Kumar New Cabinet: गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब बिहार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. सबसे खास बात यह है कि नीतीश कैबिनेट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है, पर सबसे ज्यादा चर्चा बिहार का गृह विभाग रहा, जो हमेशा से नीतीश कुमार के पास रहा है लेकिन इस बार उन्होंने यह विभाग भाजपा के लिए छोड़ दिया.
इसके बाद इस पद पर अब सम्राट चौधरी अहम भूमिका निभाएंगे. ऐसा 20 सालों में पहली बार है जब नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास नहीं रखा है. यानी कि अब बिहार में सम्राट चौधरी के हाथों कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी होगी जो लगातार दूसरी बार डिप्टी सीएम बने हैं.
Nitish Kumar New Cabinet: जाने किन मंत्रियों को कौन सा विभाग मिला?
भारतीय जनता पार्टी
सम्राट चौधरी- गृह विभाग
विजय कुमार सिन्हा- भूमि एवं राजस्व विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग
मंगल पांडेय- स्वास्थ्य विभाग, विधि विभाग
दिलीप जायसवाल- उद्योग विभाग
नितिन नबीन- पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग
रामकृपाल यादव- कृषि विभाग
संजय टाइगर- श्रम संसाधन विभाग
अरुण शंकर प्रसाद- पर्यटन विभाग, कला- संस्कृति एवं युवा विभाग
सुरेन्द्र मेहता- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
नारायण प्रसाद- आपदा प्रबंधन विभाग
रमा निषाद- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
लक्ष्मण पासवान- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
श्रेयसी सिंह- सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, खेल विभाग
प्रमोद चन्द्रवंशी- सहकारिता विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
जेडीयू कोटे के मंत्रियों का विभाग
मदन सहनी- समाज कल्याण
अशोक चौधरी- ग्रामीण कार्य
लेसी सिंह- खाद उपभोक्ता
श्रवण कुमार – ग्रामीण विकास विभाग, परिवहन
विजय चौधरी-जल संसाधन , भवन निर्माण
विजेंद्र यादव – ऊर्जा विभाग, वित्त विभाग
जमा खान – अल्पसंख्यक
सुनील कुमार- शिक्षा विभाग
लोजपा (रामविलास)
गन्ना उद्योग विभाग
लोक स्वास्थ्य अभियांत्रण विभाग
हम
लघु जल संसाधन विभाग
आरएलएम
पंचायती राज विभाग








